
अमेठी जिले में मुस्लिम पिता की अनोखी पहल की जमकर तारीफ हुई। राजा फतेहपुर के अलादीन गांव के निवासी शब्बीर टाइगर ने अपनी बेटी की शादी के कार्ड पर हिंदू देवी-देवताओं की तस्वीरें छपवाईं। 10 नवंबर को शब्बीर टाइगर की बेटी की शादी हुई जिसमें सैकड़ों हिन्दू परिवार इकट्ठा हुए।
बीते 8 नवंबर को शब्बीर टाइगर की बेटी की शादी हुई। इसमें हिन्दू और मुस्लिम दोनों समुदाय के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया। शब्बीर की मानें तो बेटी की शादी में 500 से ज्यादा हिंदू परिवारों ने हिस्सा लिया और हर संभव मदद भी की। शब्बीर ने बताया कि उनके गांव के लोग एक-दूसरे के सुख-दुःख में शामिल होते हैं और त्योहारों में भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हैं।
शब्बीर टाइगर ने शादी के कार्ड को लेकर कहा कि कार्ड पर देवी-देवताओं की तस्वीरें छपवाने पर न तो उनके समाज के लोगों ने कोई आपत्ति जताई और न ही शादी के आयोजन पर विरोध हुआ। उन्होंने बताया कि उनका उद्देश्य समाज को एकजुट करना था। इस कार्ड के जरिए उन्होंने ये संदेश देने की कोशिश की कि हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई सभी एक समान हैं।
Updated on:
13 Nov 2024 05:11 pm
Published on:
11 Nov 2024 08:21 pm
बड़ी खबरें
View Allअमेठी
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
