शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में अनुशासन और दमखम की मिसाल बनी साप्ताहिक परेड। पुलिसकर्मियों की कड़ी चाल और चुस्त वर्दी को देखकर एसएसपी अनुराग आर्य ने सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस जवानों के टर्नआउट और अनुशासन को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की पहचान उसकी वर्दी और व्यवस्थित कार्यशैली से होती है।
बरेली। शुक्रवार सुबह पुलिस लाइन में अनुशासन और दमखम की मिसाल बनी साप्ताहिक परेड। पुलिसकर्मियों की कड़ी चाल और चुस्त वर्दी को देखकर एसएसपी अनुराग आर्य ने सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया। एसएसपी ने पुलिस जवानों के टर्नआउट और अनुशासन को लेकर सख्त निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस की पहचान उसकी वर्दी और व्यवस्थित कार्यशैली से होती है।
परेड के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने पुलिस लाइन के तमाम हिस्सों का जायजा लिया। उन्होंने क्वार्टर गार्ड, आदेश कक्ष, रजिस्टर और रिकॉर्ड्स की जांच की और तय मानकों के अनुसार अपडेट रखने के निर्देश दिए।
भोजनालय और बैरकों में पहुंचकर उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों के खाने की गुणवत्ता, साफ-सफाई और पानी की उपलब्धता पर भी नजर डाली। एसएसपी ने साफ कहा कि नए आरक्षियों को ट्रेनिंग के दौरान किसी भी तरह की असुविधा नहीं होनी चाहिए।
निरीक्षण के बाद एसएसपी अनुराग आर्य ने नवनिर्मित आरटीसी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया। यह कंट्रोल रूम पूरी तरह से आधुनिक तकनीक से लैस है, जिससे रिक्रूट पुलिसकर्मियों के प्रशिक्षण को रीयल टाइम में मॉनिटर किया जा सकेगा। कंट्रोल रूम में लगे हाई डेफिनिशन सीसीटीवी कैमरों से इनडोर क्लास, मैस, मनोरंजन कक्ष और बैरकों के गेट तक की हर गतिविधि पर नजर रखी जा सकेगी। वहीं, किसी भी इमरजेंसी स्थिति में त्वरित रिस्पॉन्स के लिए हॉटलाइन और कंट्रोल रूम कनेक्टिविटी की भी व्यवस्था की गई है।
एसएसपी ने कंट्रोल रूम के उद्घाटन के दौरान कहा, यह सिस्टम पुलिस प्रशिक्षण को नई ऊंचाइयों तक ले जाएगा। इससे न सिर्फ अनुशासन मजबूत होगा, बल्कि ट्रांसपेरेंसी भी बढ़ेगी। निरीक्षण के दौरान सीओ नगर प्रथम आशुतोष शिवम, सीओ नगर द्वितीय अजय कुमार, प्रतिसार निरीक्षक हरमीत सिंह समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।