बॉलीवुड

Shefali Jariwala Prayer Meet: शेफाली जरीवाला के परिवार के साथ खड़े पराग त्यागी और मीका सिंह, दी सांत्वना

Shefali Jariwala Premier Meet: टीवी एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला की निधन पर कल शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और नजदीकी दोस्त शामिल हुए…

2 min read
Jul 04, 2025
शेफाली जरीवाला (फोटो सोर्स : :शेफाली जरीवाला X)

Parag Tyagi and Mika Singh: टीवी और म्यूजिक वीडियो "कांटा लगा" से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का 27 जून को मुंबई में उनके निवास स्थान पर निधन हो गया। शेफाली की आयु 42 वर्ष थी और उनका निधन पूरे बॉलीवुड और टेलीविजन इंडस्ट्री के लिए एक गहरा सदमा था। 2 जुलाई को शेफाली के परिवार और करीबी दोस्तों द्वारा उनके निधन के बाद एक शोक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें उनके परिवार के सदस्य और नजदीकी दोस्त शामिल हुए।

ये भी पढ़ें

28 साल में एडल्ट स्टार की मौत, अंतिम संस्कार के लिए परिवार जुटा रहा फंड

पराग त्यागी और मीका सिंह ने दी सांत्वना

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक दिल को छूने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें शेफाली के पिता बेहद आहत और अशांत नजर आए, और अभिनेता पराग त्यागी जो शेफाली के पति थे। वो भी भावुक होकर उनके पिता को गले लगाते हुए दिखे। इस मौके पर प्रसिद्ध सिंगर मीका सिंह और कई टीवी अभिनेता जैसे पारस छाबड़ा और विशाल आदित्य सिंह भी उपस्थित थे और शेफाली के परिवार को सांत्वना दी। खबरों के मुताबिक शेफाली ने शुक्रवार के दिन एक एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया था और रात में अपनी नियमित दवाइयां भी खाई थीं, जिससे उनके रक्तचाप में गिरावट आई और वे अचानक शॉक में आ गईं। शेफाली के परिवार ने जल्दी ही उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

परिवार और नौकरानी समेत 10 लोगों के बयान दर्ज

बता दें कि अब तक पुलिस ने शेफाली के पति, माता-पिता, और नौकरानी समेत 10 लोगों के बयान दर्ज किए हैं, लेकिन किसी भी संदिग्ध कारण की जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ने इस मामले में एक दुर्घटनाग्रस्त मृत्यु रिपोर्ट दर्ज की है और पोस्ट-मॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। टेलीविजन जगत की मशहूर अभिनेत्री शेफाली जरीवाला का निधन एक अपूरणीय क्षति है और उनके परिवार, दोस्तों और चाहने वालों के लिए यह गहरी शोक का समय है।

Published on:
04 Jul 2025 03:25 pm
Also Read
View All

अगली खबर