अगार मालवा

पिता की मौत के 2 दिन बाद बेटा-बहू ने की खुदकुशी, मरने से पहले वीडियो बनाकर कही ये बात, देखें वीडियो

Couple Suicide: बहू ने बीते दिनों सास-ससुर और ननद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी जिसके बाद ससुर ने जहर खाकर खुदकुशी की थी, अब बेटा-बहू ने भी दे दी जान..।

2 min read

Couple Suicide: मध्यप्रदेश के आगरमालवा में पारिवारिक विवाद की आग में एक परिवार पूरी तरह से जलकर तबाह हो गया है। घटना आगर मालवा जिले के नलखेड़ा की है जहां दो दिन पहले पिता ने जहर खाकर खुदकुशी की थी और अब बेटा और गर्भवती बहू ने भी जहर खाकर अपनी जान दे दी है। बेटा-बहू ने खुदकुशी करने से पहले एक वीडियो भी बनाया है जिसमें उन्होंने अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है। ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

बहू ने की प्रताड़ना की शिकायत

नलखेड़ा के वार्ड 14 में रहने वाले संतोष गोस्वामी की गर्भवती बहु रानी गोस्वामी ने गत दिनों नलखेड़ा थाने पर सास, ससुर और ननद पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया था। इससे दुखी ससुर संतोष ने जहर खा लिया था और इलाज के दौरान अस्पताल में उनकी मौत हो गई थी। संतोष की मौत के बाद परिवार के लोग इस घटना के लिए बेटे गोपाल और बहु रानी को जिम्मेदार मान रहे थे जिससे वो दोनों काफी परेशान थे और अब आत्मघाती कदम उठा लिया।

देखें वीडियो-

खुदकुशी से पहले बनाया वीडियो

मरने से पहले राधा और गोपाल ने वीडियो भी बनाया जिसमें गोपाल ने बताया कि वो पहले पचोर में रेलवे ट्रेक पर आत्महत्या करने गया था लेकिन उसके दोस्त उसे ढूंढ कर ले आए, वह अपने पिता के तीसरे में जाना चाहता था लेकिन हिम्मत नहीं हुई क्योंकि उन्हें कोई वहां आने नहीं दे रहा। दोनों मृतिका के मायके ग्राम जोगपुरा से नलखेड़ा तीसरे में जाने का कह कर निकले हैं लेकिन वहां नहीं जा रहे हैं और राधास्वामी सत्संग के समीप सुनसान इलाके में शराब के साथ जहर पी रहे हैं जिसे वे खुद खरीद कर लाए हैं किसी ने मजबूर नहीं किया है। वीडियो में दोनों ने एक साथ अपनी मर्जी से खुदकुशी करने की बात भी कही है और ये भी कहा है कि उनको एक साथ पास-पास दफनाया जाए यही उनकी अंतिम इच्छा है। वीडियो में मृतिका ने कहा की वो बहुत परेशान हो चुकी है, ऐसे में अपने बच्चे को दुनिया में नहीं लाना चाहती उसने अपने भाई का ख्याल रखने की गुजारिश भी की।

वीडियो देखकर पहुंचे दोस्त

गोपाल के दोस्तों के अनुसार रानी गर्भवती थी। दोनों ने आत्महत्या से पहले सेल्फी वीडियो बनाकर उनके मोबाइल पर सेंड किए, जिसके बाद वीडियो में बताई जगह पर वे लोग उन्हें ढूंढते हुए आगर पहुंचे तो उज्जैन रोड़ पर कृषि विज्ञान केंद्र के समीप सुनसान जगह पर दोनों गंभीर अवस्था में मिले थे। तुरंत दोनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पता चला की गोपाल की मौत हो चुकी है जबकि रानी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

Updated on:
05 Sept 2024 06:24 pm
Published on:
05 Sept 2024 06:23 pm
Also Read
View All

अगली खबर