
Pandit Dhirendra Shastri: लोगों के मन की बात बिना बताए पर्ची पर लिखकर उनकी समस्याओं का समाधान करने वाले बाबा बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) प्रमुख पंडित धीरेन्द्र शास्त्री (Pandit Dhirendra Shastri)के भक्त पूरी दुनिया में हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री का कथा कहने का अलग अंदाज भी खूब चर्चाओं में रहता है और उनकी कथाओं के वीडियो और रील्स भी काफी वायरल होते हैं। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपने अजीब गजीब भक्तों के बारे में बता रहे हैं और एक किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि एक बार तो एक भक्त के कारण उन्हें पूरी रात अपनी नाक पर बाम लगानी पड़ी थी।
देखें वीडियो-
वायरल वीडियो में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपनी कथा के दौरान बता रहे हैं कि कैसे उनसे अनोखे-अनोखे भक्त टकरा जाते हैं। उन्होंने बताया कि एक महिला ने तो उन्हें नारियल ही फेंक कर मार दिया । नारियल उनकी नाक में लगा और नाक लाल हो गई। फिर क्या था पूरी रात नाक लाल रही और वो नाक पर बाम लगाते रहे। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने आगे कहा कि जब उन्होंने नारियल फेंकने वाली माताजी से पूछा कि नारियल क्यों मारा तो माता जी ने जवाब दिया कि गुरूजी हमने तो अर्जी चढ़ाई है।
वायरल वीडियो में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपने बॉडी गार्ड्स का मजाक भी उड़ाते नजर आए। उन्होंने कहा कि हमारी सिक्योरिटी भी गजब है इन्हें किसी बात की चिंता नहीं है ये बस भक्तों को तभी धक्का देते हैं, जब कोई फूल चढ़ाने आए। जैसे ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ये बात कही तो कैमरा उनके सिक्योरिटी गार्ड्स की तरफ घूमा जिसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा बे देखो बे बैठे हैं निश्चिंत कोई चिंता नहीं है, बस जैकेटें पहन रहे, काजू के फक्के खा रहे… इनसे पूछो काम क्या है, तो कहते हैं गुरुजी की सिक्योरिटी है Y सिक्योरिटी है और इनका सिर्फ एक ही काम है कोई भक्त गुरूजी क फूलमाला न चढ़ा पाए। हालांकि इसके बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने ये भी कहा कि ये पूरा सच नहीं है बहुत अच्छे बच्चे हैं।
Updated on:
04 Sept 2024 05:49 pm
Published on:
04 Sept 2024 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allभोपाल
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
