
Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम के पंडित धीरेन्द्र शास्त्री लोगों के मन की बात बिना बताए पर्चे पर लिखकर उनकी समस्याओं का समाधान बता देते हैं। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के देश ही नहीं बल्कि विदेशों में बड़ी संख्या में भक्त हैं जो बागेश्वर धाम में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के दर्शन के लिए आते रहते हैं। ऐसे ही एक भक्त हैं महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले आदित्य कोडमुर जो कि एक विशेष कला में महारथी और उन्होंने जब बागेश्वर धाम में मंच पर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया तो पंडित धीरेन्द्र शास्त्री भी हैरान रह गए और जमकर तालियां बजाईं।
देखें वीडियो-
लड़के का 'जादू' देख हैरान रह गए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री
महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले आदित्य कोडमुर कार्ड थ्रोन में मास्टर हैं, वो ताश के पत्तों से फलों और प्लास्टिक की बोतल को काट सकते हैं। आदित्य भी पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भक्त हैं और बागेश्वर धाम में दर्शन करने आए आदित्य ने पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के सामने अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान आदित्य ने मंच पर ही ताश के पत्तों से फलों को काटकर दिखाया जिसे देखकर धीरेन्द्र शास्त्री हैरान रह गए। पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने भी एक केला अपने हाथ में पकड़ा जिसे आदित्य ने ताश के पत्ते से फेंककर काट दिया। आदित्य की कला देख धीरेन्द्र शास्त्री ने उसकी जमकर तारीख की और बागेश्वर धाम के सोशल मीडिया पर आदित्य की कला का वीडियो भी अपलोड किया है।
आदित्य कोडमुर ने बताया कि वो महाराष्ट्र के सोलापुर के रहने वाले हैं और कार्ड थ्रोन मार्श लिस्ट हैं। वो ताश के पत्तों से फलों और सोडा बॉटल्स को तोड़ सकते हैं और वो अपनी इस कला के जरिए चार गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बना चुके हैं। आदित्य इंडिया गॉट चैलेंज जैसे और भी कई टीवी चैनल्स में भी अपनी कला का प्रदर्शन कर चुके हैं। उन्होंने बताया कि वो बीते चार साल से कार्ड थ्रोन की प्रैक्टिस कर रहे हैं।
Updated on:
13 Aug 2024 05:00 pm
Published on:
13 Aug 2024 04:59 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
