11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Pandit Dhirendra Shastri: पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बिना नाम लिए ‘भोले बाबा’ पर बोला बड़ा हमला

Pandit Dhirendra Shastri: हाथरस हादसे के बाद बागेश्वर धाम पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का बड़ा बयान, कहा- जो आपने लोगों की सुरक्षा न कर पाएं, ऐसी जगह जाने से बचें...।

2 min read
Google source verification
PANDIT DHIRENDRA SHASHTRI

Pandit Dhirendra Shastri: मध्यप्रदेश के छतरपुर में स्थित बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरन्द्र शास्त्री ने यूपी के हाथरस में हुए हादसे को लेकर बड़ा बयान दिया है। हाथरस हादसे का जिक्र करते हुए पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा है कि जो अपने लोगों की सुरक्षा न कर पाये ऐसी जगह लोगों को जाने से बचना चाहिए। बता दें कि हाथरथ हादसे में ग्वालियर की रहने वाली महिला रामश्री की भी भगदड़ में मौत हो गई थी। रामश्री आसपड़ोस की अन्य महिलाओं के साथ भोले बाबा का सत्संग सुनने के लिए हाथरस गई थी।

'जूता पहनकर कौन सत्संग करता है'

हाथरस हादसे को लेकर पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने बिना किसी का नाम लिए सबकुछ कह दिया। धीरेन्द्र शास्त्री ने कहा कि मैंने कभी नहीं सुना कि जूता पहनकर सत्संग किया जाता है। जो घटना हाथरस में घटी वह दुर्भाग्यपूर्ण है। इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि जो अपने लोगों की सुरक्षा न कर पाये, ऐसी जगह जाने से बचना चाहिए।

यह भी पढ़ें- Hathras Stampede: भगदड़ ने छीन ली मां, 5 बच्चों के सिर से उठा मां का साया, शव देख बिलख उठे बच्चे

28वें जन्मदिन पर लिया ये संकल्प

4 जुलाई को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री 28 साल के हो गए हैं। जन्मदिन पर धाम आने वाले भक्तों से भी उन्होंने अपील की थी कि भक्त धाम न आएं बल्कि अपने घरों में वृक्षारोपण व हनुमान चालीसा का पाठ कर उनका जन्मदिन मना लें। अपने 28वें जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि देखा बुरा मत मानना…जब मंदिर में मंदिर की मूर्ति से ज्यादा पुजारी पुजने लगते हैं तो उस देश में अंधविश्वास अधिक बढ़ जाता है। 28वें जन्मदिन पर हमारा यही संकल्प है कि हिंदू, हिंदुत्व और हिंदुस्तान इस तीन की चर्चा को लेकर पैदल यात्राएं करेंगे। हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए और तेजी से कार्य करेंगे। वहीं शादी को लेकर उन्होंने हंसते हुए कहा कि उम्र तो घट रही है, लेकिन शादी तो बुढ़ापे में भी हो सकती है। जल्द ही ब्याह होगा।

यह भी पढ़ें- बीवी को पीटने वाले IPS ऑफिसर को कोर्ट से बड़ा झटका, अब हर महीने करना होगा ये ?