अगार मालवा

दूल्हे की दाढ़ी देख तमतमाई दुल्हन ने तोड़ दी शादी, बेरंग लौटी बारात

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जहां एक युवती ने केवल इस वजह से शादी से इनकार कर दिया क्योंकि उसे दूल्हे की दाढ़ी पसंद नहीं आई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

2 min read
एआई से बनी प्रतीकात्मक तस्वीर

मामला जिले के पिसावां क्षेत्र का है, जहां अनीता नाम की युवती की शादी हरदोई जिले के मिहीपुर गांव निवासी विमल से तय हुई थी। 7 जून की शाम बारात धूमधाम से पहुंची, स्वागत-सत्कार, भोजन, डीजे और अन्य व्यवस्थाएं पूरी थी। लेकिन जैसे ही दुल्हन ने वरमाला मंच पर दूल्हे को देखा, वह आग-बबूला हो गई।

दाढ़ी वाले युवक से शादी नहीं करनी: दुल्हन

दुल्हन ने साफ कह दिया कि वह दाढ़ी वाले युवक से शादी नहीं करेगी। उसने अपनी बात पर अडिग रहते हुए विवाह से इनकार कर दिया। परिजनों और रिश्तेदारों ने उसे मनाने की बहुत कोशिश की, मगर वह टस से मस नहीं हुई। मजबूरी में बारात को बिना दुल्हन के लौटना पड़ा। मामला यहीं नहीं रुका, दोनों पक्षों में कहासुनी हुई और अंततः पुलिस को सूचना देनी पड़ी।

दुल्हन के पिता ने सुनाई कुछ और कहानी

हालांकि, दूल्हा पक्ष का कहना है कि लड़की ने केवल दाढ़ी के कारण शादी तोड़ी, लेकिन दुल्हन के पिता ननक्के का दावा कुछ और ही था। उनके अनुसार, बारातियों का व्यवहार आपत्तिजनक था और कई बाराती शराब के नशे में धुत थे। यही नहीं, वर पक्ष ने अचानक दहेज में बाइक की मांग रख दी, जिसे पूरा करना लड़की वालों के लिए संभव नहीं था।

आरोप लगाया गया कि दूल्हे के नाम पर 10 बीघा जमीन होने की बात कही गई थी, जो बाद में झूठी निकली। इस बात से लड़की का परिवार आहत हुआ और उन्होंने शादी न करने का निर्णय लिया। अब यह मामला पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है। लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं। कोई इसे लड़की की हिम्मत बता रहा है, तो कोई इसे एक छोटी बात पर बड़ा फैसला मान रहा है।

Updated on:
09 Jun 2025 04:13 pm
Published on:
09 Jun 2025 03:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर