आगरा

विदेशी पर्यटक की गुहार कुछ तो करो सरकार…पापा को ताजमहल घूमाने आया पर्यटक बोला- ये बात ठीक नहीं…

Taj Mahal: उज्बेकिस्तान से एक पर्यटक अपने पिता के साथ ताजमहल देखने पहुंचा, लेकिन अंदर जाने के बाद वह काफी निराश हुआ। उसने अपनी निराशा का कारण सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर बताया। आइए जानते हैं इस क्या है पूरा मामला।

2 min read
Nov 27, 2024

Taj Mahal: "यहां सब कुछ अच्छा है, लेकिन सिक्योरिटी सिस्टम में सुधार की आवश्यकता है। विदेशी पर्यटकों के लिए अलग लाइन बनाई जाए और सुरक्षा की चेकिंग के लिए भी अलग से लाइन होनी चाहिए।"

यह बात एक विदेशी पर्यटक और इंफ्लुएंसर ने मंगलवार को अपने बुजुर्ग पिता के साथ ताजमहल की लाइन में लगने के दौरान होने वाली परेशानियों को सोशल मीडिया पर एक के माध्यम से साझा की। टूरिस्ट का नाम मुराद है और वह उज्बेकिस्तान का रहने वाला है।

बुजुर्ग को काफी देर तक करना पड़ा इंतजार

दरअसल, मंगलवार को एक विदेशी टूरिस्ट अपने पापा के साथ खुशी-खुशी आगरा के ताजमहल घूमने पहुंचा। ताजमहल को देख बाप और बेटा दोनों बहुत खुश हुए। दोनों ने विदेशी पर्यटक गेट से एंट्री की। इसके बाद जब सिक्योरिटी चेंकिंग की लाइन में लगे।

उनके बुजुर्ग पिता को भी लंबी लाइन में खड़ा रहना पड़ा। काफी देर बाद उनकी सिक्योरिटी जांच का नंबर आया और फिर वे स्मारक परिसर में प्रवेश कर पाए। उन्होंने अपनी व्यथा को एक पोस्ट के माध्यम से सोशल मीडिया पर साझा किया। कहा कि वह दुनिया के 70 देशों में भ्रमण कर चुके हैं और भारत तथा ताजमहल आकर काफी खुश हैं। यहां पर सब कुछ बहुत अच्छा है, लेकिन जो समस्या उन्होंने महसूस की, वह साझा कर रहे हैं। उनकी भारत सरकार से गुजारिश है कि ताजमहल पर विदेशी पर्यटकों के लिए अलग लाइन बनाई जाए। ताकि उनकी सुरक्षा जांच भी अलग से हो सके और समय की बर्बादी न हो।

सुरक्षा जांच सभी के लिए होती है समान

एचटी की रिपोर्ट के मुताबिक, ताजमहल के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेयी का कहना है कि विदेशी पर्यटकों के लिए लाइन अलग से ही लगती है। सुरक्षा जांच सभी के लिए समान होती है, जिसमें कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि हर पर्यटक का अपना दृष्टिकोण हो सकता है और यह विदेशी पर्यटक भी अपनी नजर से सोच रहे होंगे। वाजपेयी ने कहा कि सुरक्षा के मुद्दे पर हर महीने उच्चाधिकारियों द्वारा समीक्षा की जाती है, कोई नया नियम बनाना संभव नहीं है।

Also Read
View All

अगली खबर