आगरा

7 महीने में टूटी 1.5 करोड़ की हाईप्रोफाइल शादी! अब 2 करोड़ की डिमांड, पति ने बेडरूम में लगाया गुप्त कैमरा

यूपी के आगरा से चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां सिर्फ 7 महीने में एक हाईप्रोफाइल शादी टूट गई। दावा है कि 1.5 Crore की मैरिज के बाद अब 2 करोड़ की डिमांड की जा रही थी। सुसुर ने बेटी के साथ अश्लील हरकत भी की।

2 min read
Jul 09, 2025

आगरा के कारोबारी ने एक बड़े परिवार पर अपनी बेटी के साथ शारीरिक व मानसिक उत्पीड़न, धमकी और अभद्र व्यवहार के गंभीर आरोप लगाए हैं। थाना कमला नगर में विवाहिता के पिता की तहरीर दी है। इस पर पुलिस ने पति, ससुर, सास और एक अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें

फेसबुक पर लाइव होकर युवक ने मां, भाई-बहन के साथ खाया जहर, मेटा अलर्ट से समय रहते बची जानें

2024 में हुई थी शादी

कमला नगर के कारोबारी के मुताबिक, "अपनी बेटी की शादी न्यू आगरा के कारोबारी से नवंबर 2024 में की थी। वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। शादी में करीब 1.50 करोड़ रुपये खर्च किए। हीरे के जेवर, सोना और 40 लाख रुपये नकद दहेज दिया।"

इकलौती बेटी होने का हवाला देकर दो करोड़ की डिमांड

विवाहिता के पिता का आरोप है कि शादी के बाद से बेटी का पति, ससुर, सास उसका मानसिक-शारीरिक उत्पीड़न, गाली-गलौज, मारपीट करने लगे। परिवार की इकलौती बेटी होने का हवाला देकर पिता से दो करोड़ रुपये और लाने का दबाव बनाया जाने लगा।

शराब के नशे में बेल्ट से मारता था पति

इसके लिए पति रात को शराब के नशे में बेल्ट से मारता था। कई बार रिवॉल्वर तानने का भी आरोप लगाया गया है। शिकायतकर्ता ने तहरीर में कहा है कि दामाद ने बेडरूम में गुप्त कैमरा लगा रखा था। बेटी की आपत्तिजनक वीडियो बना ली थीं। इन्हें वायरल करने की धमकियां देता रहता था। बेटी ने कई बार सास, ससुर से शिकायत की, लेकिन उन्होंने उल्टा उसके भाइयों को जान से मरवा देने की धमकी देकर चुप करा दिया। ससुरालीजन कहते थे कि उन पर कई मुकदमे चल रहे हैं। एक और लग जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा।

सुसालियों ने हथियारों से डराया

विवाहिता के पिता ने आरोप लगाया कि दामाद बेटी को सुनसान स्थान पर ले गया, जहां मौजूद कुछ अज्ञात व्यक्तियों के सामने उसे अपमानित करने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसे घर में बंद कर दिया गया। उसी रात ससुर ने अमर्यादित व्यवहार किया और दबाव बनाया। विरोध पर सास-ससुर ने मारपीट की। तहरीर में बताया गया कि दामाद ने अलमारी में अवैध हथियारों का जखीरा दिखाकर धमकाया और कहा कि किसी को भी खत्म कर सकता है। हथियारों के दम पर वह बेटी को लगातार डराता था। विवाहिता जान बचाकर मायके पहुंची।

Published on:
09 Jul 2025 09:21 am
Also Read
View All

अगली खबर