आगरा

यमुना एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा, 2 कार-टैंकर में टक्कर, 4 की मौत

Yamuna Expressway Accident: आगरा एक्सप्रेसवे पर कैंटर और ट्रक की टक्कर हो गई। इसी बीच, मदद करने उतरे कार सवारों को पीछे से कार ने टक्कर मार दी। हादसे की पूरी जानकारी यहां पढ़ें…

less than 1 minute read
Dec 17, 2024

Yamuna Expressway Accident: उत्तर प्रदेश के यमुना एक्सप्रेस वे पर देर रात भीषण हादसा हो गया। इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक की हालत गंभीर हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को इलाज के अस्पताल भेजा है। साथ ही, शवों को कब्जे में ले लिया है। यह हादसा आगरा के थाना खंदौली क्षेत्र में किलोमीटर 161 पर हुआ।

कैसे हुआ हादसा?

दरअसल, यमुना एक्सप्रेस वे के 161वें किलोमीटर पर ट्रक और कैंटर की टक्कर हो गई। इस टक्कर की वजह से कैंटर बीच रास्ते में खड़ी हो गई। इसी बीच, पीछे से आ रही कार रुकी और उसमें बैठे लोग कैंटर गाड़ी के चालक और क्लीनर का हाल-चाल जानने लगे। तभी पीछे से आई कार ने 5 लोगों को रौंद दिया। इसमें 4 की मौके पर मौत हो गई जबकि एक की हालत गंभीर है।

रात 1 बजे हुआ हादसा

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रात करीब 1:00 बजे यह हादसा हुआ। हादसे की सूचना को पुलिस को लगते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल व्यक्ति को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है। वहीं, मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Also Read
View All

अगली खबर