आगरा

आईपीएल सट्टेबाजी का भंडाफोड़, 9 सट्टेबाज गिरफ्तार, एक चांदी व्यापारी भी शामिल

IPL Betting: आगरा के क्लब स्क्वायर 8 कैफे में सोमवार की रात पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने आईपीएल का सट्टा पकड़ा। मौके से एक चांदी व्यापारी सहित नौ लोग पकड़े गए। पुलिस ने 1.62 लाख रुपये और 11 मोबाइल जब्त किए। मौके से एक एक्सयूपी और छह दोपहिया वाहनों को भी कब्जे में लिया गया।

less than 1 minute read
Apr 01, 2025

मुंबई इंडियन और केकेआर के बीच मैच चल रहा था। पुलिस को सूचना मिली थी कि मैच के दौरान कैफे सट्टे की बुक में तब्दील हो जाता है। कैफे संचालक भी गैंग में शामिल है। उस दौरान कोई ग्राहक नहीं आता। बुकी और उसके गैंग के सदस्य वहां सट्टा करते हैं। कैफे में टीवी पर मैच चलता है। सट्टा लगाने वाले ऑनलाइन दांव लगाते हैं। कुछ ग्राहक फोन भी करते हैं।

छापे के दौरान बन गए अनजान

पुलिस ने जब दबिश दी तो सभी आरोपी अलग-अलग टेबल पर बैठ गए। पुलिस से कहने लगे कि वे ग्राहक हैं। पुलिस ने जब छानबीन शुरू की तो सभी परिचित निकले। एक-दूसरे के लगातार संपर्क में रहते हैं। सभी के मोबाइल पर आईपीएल के सट्टे के साक्ष्य भी मिले।

पुलिस ने इन लोगों को दबोचा

आर्ईपीएल का सट्टा लगा रहे गैंग के पकड़ में आते ही सनसनी फैल गई। पुलिस ने कैफे संचालक गौतम धाकड़ उर्फ रिंकू, बबलू धाकड़, हर्ष स्वरूप धाकड़, विजेंद्र सिंह, निखिल सिंह, डोरीलाल, नितिन शर्मा, राकेश शर्मा, विजय सिंह को पकड़ा है।

पुलिस ने बताया कि एक्सयूवी हर्षस्वरूप धाकड़ की थी। वह चांदी कारोबारी हैं। आईपीएल का सट्टा भी लगवाते हैं। उन्होंने कई कारोबारियों को सट्टे की लत लगवा दी है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपित नाई की मंडी थाना क्षेत्र के निवासी हैं। कोई सुभाष कालोनी में रहता है तो कोई धाकरान इलाके में रहता है। इन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Also Read
View All

अगली खबर