UP Lok Sabha Elections 2024: फतेहपुर लोकसभा सीट से बीजेपी कैंडिडेट राजकुमार चाहर को महान दल का साथ मिला गया है।
Agra: कुशवाह, शाक्य, सैनी और मौर्य समाज में खासा प्रभाव रखने वाले महान दल ने रविवार 5 मई को फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी राजकुमार चाहर को समर्थन की घोषणा कर दी। रोहता स्थित पीएस गार्डन में महान दल द्वारा आयोजित जनसभा में मुख्य अतिथि सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर का महान दल के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने चांदी का मुकुट पहनाकर स्वागत किया।
प्रभारी चंद्र किशन मौर्य ने कहा कि किसानों से लेकर वंचितों और पिछड़ों के हित में कार्य करने वाले भाजपा सांसद प्रत्याशी राजकुमार चाहर को राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव देव मौर्य ने समर्थन देने का निर्णय लिया है। फतेहपुर सीकरी लोकसभा में महान दल के कार्यकर्ता, राजकुमार चाहर को जिताने के लिए आह्वान करेंगे।
बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर ने कहा कि महान दल का साथ मिलने से हमारा कारवां मजबूत हुआ है। केशव देव मौर्य, गरीबों और समाजहित में जिस भूमिका का निर्वहन करते हैं। हम उनके मिशन को पूरा करने का कार्य करेंगे। भाजपा समेत समस्त सहयोगी दल मिलकर फतेहपुर सीकरी में इतिहास लिखने जा रहे हैं।
जनसभा में मौजूद रहे डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा पर करारे प्रहार करते हुए कहा कि वह दिन लोग आज तक नहीं भूले हैं, जब नारा प्रचलित था, जिस गाड़ी पर लगा सपा का झंडा-उस पर बैठा सत्ता का गुंडा। सपा के शासन में प्रदेश में आए दिन दंगे होते थे। बमों की फैक्ट्रियां लगती थीं। गुंडे माफियाओं को पूरा संरक्षण मिलता था। आज ऐसा नहीं है। माफियाओं को जेल की हवा खानी पड़ रही है। दंगे करने वाले अपने बिलों में घुस चुके हैं। प्रदेश का माहौल बिगाड़ने की कोई सोच भी नहीं सकता।