
Aaj Ka Mausam
UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच IMD की ओर से राहत देने वाली खबर हैं। 3 मई यानी शुक्रवार से उत्तर प्रदेश में ताजा विक्षोभ एक्टिव हो रहा है जिसके चलते यूपी के कई हिस्सों में बारिश देखने को मिलेगी। राजधानी लखनऊ स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के सीनियर मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 3 मई को आसमान में हल्के बादल छाएंगे। 4 मई को ये बादल और घने हो जाएंगे और रात होते-होते बारिश होने की संभावना जताई गई है।
4 मई से उत्तर प्रदेश के मौसम में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग की मानें तो पश्चिमी विक्षोभ के चलते पश्चिमी यूपी में एक या दो स्थानों पर बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना जताई गई है। 4 मई को मथुरा, आगरा, अलीगढ़, हाथरस,फिरोजाबाद और एटा में बारिश हो सकती है। इस दौरान भी कुछ स्थानों पर 25 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है।
5 मई से 7 मई तक पूर्वी और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के एक या दो इलाकों में बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस बीच IMD की ओर से किसी खास तरह की चेतावनी जारी नहीं की गई है। इस दौरान सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, झांसी, फतेहपुर, हमीरपुर, ललितपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, सोनभद्र, वाराणसी, प्रतापगढ़ और चंदौली में बारिश हो सकती है।
संबंधित विषय:
Updated on:
05 May 2024 09:09 pm
Published on:
03 May 2024 08:39 pm
बड़ी खबरें
View Allनोएडा
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
मौसम समाचार
