आगरा के देवरी रोड बाबूपुरम नई आबादी में ग्रेजुएशन के छात्र के सुसाइड मामले में एक दो लोगों को नामजद किया गया है। युवती अपने पुराने दोस्त से बात कर रही थी जिसके कारण दोनों के बीच झगड़ा हो गया था और छात्र ने आत्महत्या कर ली।
12 जुलाई को आगरा के एक कॉलेज से ग्रेजुएशन कर रहे 20 साल के नितिन सोलंकी का शव फंदे से लटकता हुआ मिला था। छात्र के पिता ने खुदकुशी के लिए दुष्प्रेरित करने की धारा 108 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया है।
पिता ने मुकदमे में दयालबाग के रहने वाले जान्हवी और टूंडपुरा निवासी यशपाल को नामजद किया है। उनका कहना है कि वह मुकदमा इसलिए लिखा रहे हैं ताकि दोनों आरोपी युवक-युवती किसी और को जाल में न फंसा सकें। मृतक बेटे ने सुसाइड नोट में सबकुछ लिखा है। सुसाइट नोट पुलिस के पास है।
छात्र नितिन की खुदकुशी के बाद उसके दोस्तों ने परिवार वालों को पूरी जानकारी दी थी। आत्महत्या से पहले फोन पर नितिन का युवती से झगड़ा हुआ था। परिजनों ने मृतक छात्र का फोन भी पुलिस को दे दिया है। उनका कहना है कि मोबाइल की भी जांच कराई जाए जिसमें कई सबूत मौजूद हैं। एसीपी सदर सुकन्या शर्मा ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा लिखा गया है। साक्ष्यों के आधार पर पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।