IMD Alert: मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी के अनुसार सुपर टाइफून ‘यागी’ तूफान का असर यूपी में भी पड़ेगा। उत्तर प्रदेश में 13 सितंबर तक आसमान में बादल छाए रहेंगे।
IMD Alert: सुपर टाइफून यागी ने चीन में कहर बरपाया है। 200 से ज्यादा किमी प्रति घंटे की रफ्तार से इसने हैनान प्रांत में दस्तक दी है और चीन के हवाई में तो इतना बुरा हाल है कि वहां जनजीवन ही पूरी तरह ठप पड़ गया है। इस सुपर टाइफून को इस वर्ष का सबसे ताकतवर तूफान घोषित किया गया है। टाइफून के आने के अलर्ट जारी होने के बाद समुद्र तटों और चीन का हवाई की फ्लाइट्स और बोट, स्टीमर और यॉट सर्विस बंद करनी पड़ गई। आइए जानते हैं कि इस टाइफून का उत्तर प्रदेश में क्या असर है…
चीन की सरकारी न्यूज एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, तूफान के आने से पहले ही 4,19,367 लोगों को प्रभावित इलाकों से हटा लिया गया था। इससे पहले इसी हफ्ते यागी की वजह से फिलीपींस में 16 लोगों की मौत हो गई थी। इसके बाद इस तूफान ने और अधिक रफ्तार पकड़ ली थी।
उत्तर प्रदेश में सुपर टाइफून यागी तूफान के असर के बारे में बातचीत करने पर डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि प्रदेश में तूफान के असर से बादल छा सकते हैं। इसके साथ ही कहीं-कहीं बूंदाबांदी और बारिश भी हो सकती है। अगर इस तूफान ने पश्चिम बंगाल को प्रभावित किया तो उत्तर प्रदेश में हवाओं की रफ्तार बढ़ सकती है।
मौसम विभाग की लेटेस्ट भविष्यवाणी के मुताबिक, 8 और 9 सितंबर को पश्चिमी यूपी में कहीं-कहीं पर और पूर्वी यूपी में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। वहीं, 10 सितंबर को यूपी में अनेक स्थानों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बारिश का यह सिलसिला 13 सितंबर तक जारी रहेगा।