Threat धमकी मिलने के बाद एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन के साथ-साथ आगरा में सुरक्षा बढ़ाई गई।
Threat किसी अज्ञात युवक ने आगरा के सिविल एयरपोर्ट और आगरा ( Agra ) कैंट रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी है। युवक ने सिविल एविएशन के डायरेक्टर जनरल को एक ईमेल भेजा है। इस इमेल ( Email ) में उसने आगरा के सिविल एयरपोर्ट और आगरा कैंट रेलवे स्टेशन को बम से उड़ा देने की बात कही है। अपने ईमेल में युवक ने 50 किलोग्राम आरडीएक्स एयरपोर्ट पर रखने की बात भी कही है। सिविल एविएशन के डीजी कंट्रोल को ईमेल के आने के बाद हड़कंप मच गया है। सुरक्षा एजेंसियां जांच पड़ताल में जुट गई हैं।
धमकी देने वाला युवक एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी देने तक ही सीमित नहीं रहा, उसने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और यूपी पुलिस को खुलेआम चुनौती दी है। धमकी भरे ईमेल के बाद आगरा पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इस बाबत थाना शाहगंज में प्राथमिकी ( FIR ) दर्ज की गई है। इस संबंध में पुलिस उपायुक्त नगर सूरज कुमार राय ने बताया कि ईमेल भेजने वाले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा है कि इमेल कहां से आया है ये पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
ईमेल के बाद आगरा कैंट रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्टेशन पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। कैंट रेलवे स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर आरपीएफ/ जीआरपी डॉग स्कावयड के साथ यात्रियों की चेकिंग कर रही है। रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे की तलाशी ली जा रही है। सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की जा रही है। किसी भी यात्री को बगैर जांच के अंदर प्रवेश नहीं दिया जा रहा। रेलवे स्टेशन एवं सर्कुलेटिंग एरिया के साथ-साथ ट्रेनों के अंदर भी डॉग स्कावयड के साथ जीआरपी और आरपीएफ यात्रियों की जांच कर रही है।