आगरा में ताजमहल घूमने आए पर्यटक खुले गार्डन में पेशाब कर रहे हैं। मामला सामने आने के बाद जांच शुरू कर दी गई है।
आगरा में ताजमहल के अंदर कड़ी सुरक्षा होने के बावजूद आपत्तिजनक गतिविधियां रुक नहीं पा रहीं हैं। शनिवार को ताजमहल के अंदर गार्डन में दो युवक पेशाब करते हुए दिखे गए। अधिकारियों ने जांच के आदेश दिए हैं।
ताजमहल में जगह जगह सीसीसीवी कैमरा लगा हुआ है। इतना ही चप्पे - चप्पे पर CISF के जवान भी तैनात हैं। आश्चर्य की बात ये है कि इतनी कड़ी सुरक्षा के बावजूद पर्यटक खुले में पेशाब कैसे कर रहे हैं। क्या वहां पर कोई जवान मौजूद नहीं था ? ऐसे में अब सीआईएसएफ और एएसआई के कर्मचारियों की तैनाती पर सवाल उठने लगे हैं।
एएसआई के कर्मचारियों की अनदेखी के चलते पर्यटक नियमों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। ताजमहल के अंदर शौचालय बना हुआ है। इसके बावजूद पर्यटक गार्डन में पेशाब कर रहे हैं और उनके पास के पर्यटक भी गुजरते दिख रहे हैं। अधीक्षण पुरातत्वविद डॉ आरके पटेल ने मामले में ताजमहल प्रभारी से रिपोर्ट मांगी है। अब पता लगाया जा रहा है कि मामला कब का है?