UP Weather Update: प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। प्रदुषण और कोहरे की वजह से आगरा और मुरादाबाद ढक जा रहा है। आगरा के ताज महल भी कोहरे से ढके होने के कारण सुबह दिखाई नहीं दे रहा है।
UP Weather Update: प्रदेश में बढ़ते ठंड और कोहरे की वजह शहरों की विजिबिलिटी पर पड़ रहा है। मुरादाबाद शहर सुबह-सुबह पूरी तरह से कोहरे से ढका रहा रहा। सीपीसीबी के अनुसार, शहर के विभिन्न हिस्सों में हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में बनी हुई है, जिससे मुरादाबाद शहर पर धुंध की परत छाई हुई है।
जैसे-जैसे सर्दियों का मौसम धीरे-धीरे शुरू हो रहा है कोहरे की एक पतली परत ताज महल को ढक ले रही है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार इलाके में वायु गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में है। ऐसे में सुबह ताज महल के साथ सैलानियों को उगते सूर्य को देखने में दिक्कत हो रही है।
आगरा के एक निवासी ने बताया कि पहले तो ताज महल साफ़ दिखता था लेकिन अब प्रदूषण के कारण सूर्योदय के समय दिखाई नहीं देता है। यहां बड़ी संख्या में पर्यटक ताज महल का सूर्योदय और सूर्यास्त देखने आते हैं। लेकिन पूरे आगरा में प्रदूषण बढ़ने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
पिछले दिनों ताज महल देखने लंदन से भारत आयी स्टीफन ने बताया कि ताज बिल्कुल अद्भुत है। यह बहुत सुंदर है। खासकर सुबह-सुबह फॉग के बीच यह बहुत सुंदर दिखता है। यहां एक तस्वीर तो बनता ही है। लेकिन मुझे लगता है कि यहां बहुत प्रदूषण है। हवा में आप धुएं को सूंघ सकते हैं।