अहमदाबाद

सिंधुभवन एक्सटेंशन रोड पर बनेगा नया वाटर डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन, 55 हजार लोगों को होगा लाभ

33.10 करोड़ से 86 लाख लीटर क्षमता की भूगर्भ टंकी व 20 लाख लीटर की ओवर हेड टंकी का होगा निर्माण

less than 1 minute read
file photo

अहमदाबाद के उत्तर पश्चिम जोन के थलतेज वार्ड के सिंधुभवन एक्सटेंशन रोड पर महानगरपालिका की ओर से नया वाटर डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन बनाया जाएगा। इससे कई क्षेत्रों में प्रेशर से पानी मिल सकेगा। इसका लाभ लगभग 55000 लोगों को मिलेगा। 33.10 करोड़ रुपए की लागत से यह स्टेशन तैयार होगा।महानगरपालिका की गुरुवार को हुई स्टेंडिंग कमेटी की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। जिसके तहत थलतेज वार्ड के सरदार पटेल रिंग रोड पर समानांतर सिंधु भवन एक्सटेंशन रोड तथा उसके आसपास के क्षेत्र तेजी से विकसित हो रहे हैं। हाल में यहां के अधिकांश लोग निजी बोरवेल के जरिए पानी का उपयोग कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में नर्मदा के शुद्ध जल की आपूर्ति करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। इसके तहत थलतेज स्थित टीपी स्कीम नंबर 215 के अंतिम खंड में पंप हाउस, 86.60 लाख लीटर की क्षमता की भूगर्भ टंकी व 20 लाख लीटर क्षमता की ओवर हेड टंकी के साथ नया डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन बनाया जाएगा। इस स्टेशन से होने वाली जलापूर्ति का लाभ 55000 की आबादी को मिल सकेगा।

बेहरामपुरा- दाणीलीमडा में मिलेगा प्रेशर से पानी

दूसरी ओर बेहरामपुरा स्थित वाटर डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन पर पुरानी हो चुकी मशीन, बिजली उपकरणों को बदलकर नया किया जाएगा। दो करोड़ से अधिक की लागत से इस स्टेशन की मरम्मत होगी। इसके बाद डिस्ट्रीब्यूशन स्टेशन के कमांड एरिया में आने वाले दाणीलीमडा वार्ड स्थित पठाण की चाली, धाबावाली चाली, परीक्षितलाल, साकलचंद मुखी की चाली, फकीर मुखी की चाली तथा बेहरामपुरा वार्ड के गौतम नगर समेत विविध इलाकों में प्रेशर से जलापूर्ति हो सकेगी।

Published on:
25 Sept 2025 10:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर