अहमदाबाद जिले की एलसीबी, विरमगाम टाउन पुलिस ने विरमगाम इलाके से पकड़ा। उपयोग में ली कार को भी किया जब्त।
अहमदाबाद जिले के विरमगाम शहर में 27 जनवरी की सुबह लोहे के पाइप और डंडों से वार कर की गई शिक्षक नरेश चावड़ा (41) की हत्या में लिप्त तीन आरोपियों को विरमगाम टाउन पुलिस और जिले की स्थानीय अपराध शाखा (एलसीबी) ने धर दबोचा है।
आरोपी जिस कार से आए और भागे थे उस कार को भी बरामद कर लिया है। इन्हें विरमगाम के भोजवा ब्रिज के पास से पकड़ा है।पकड़े गए आरोपियों में पाटण जिले के शंखेश्वर निवासी कलाभाई गोहिल, उसका मित्र अजीतभाई गोहिल और जेसंगभाई उर्फ गोकाभाई कटारिया शामिल हैं। इन तीनों ने लोहे की पाइप और डंडों से नरेश चावड़ा पर हमला कर दिया था, जिससे जख्मी होने के चलते नरेश ने उपचार के दौरान अहमदाबाद शहर के एसवीपी हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया था। नरेश विरमगाम स्थित के बी शाह स्कूल में शिक्षक था।
पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि नरेश चावडा के साथ आरोपी कलाभाई गोहिल की पत्नी हर्षा के प्रेम संबंध थे। हर्षा बीते करीब आठ महीने से लिव इन में नरेश चावडा के साथ विरमगाम की महालक्ष्मी पोल में किराए पर मकान लेकर साथ रह रही थी। यह बात कलाभाई गोहिल को पसंद नहीं थी। इसके चलते उसने मित्रों के साथ मिलकर नरेश पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई।