-चांदखेड़ा पुलिस ने छह टिकटें की जब्त, मोदी स्टेडियम में 25, 26 जनवरी को होगा आयोजन
अहमदाबाद शहर के मोटेरा इलाके में स्थित नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहे ब्रिटिश बैंड कोल्ड प्ले की म्यूजिक कॉन्सर्ट के टिकट की कालाबाजारी सामने आई है।अहमदाबाद की चांदखेड़ा पुलिस ने टिकट की कालाबाजारी का पर्दाफाश करते हुए अक्षय कुमार पटेल (31) नामक युवक को पकड़ा है। इसके पास से 26 जनवरी के कॉन्सर्ट की छह टिकट बरामद हुई हैं। इसमें से चार टिकट 2500 रुपए की और दो टिकट 4500 रुपए दर की हैं। सूचना के आधार पर 4 डी मॉल के पास से इसे पकड़ा। यह ऊंची दर पर टिकट की बिक्री की फिराक में था।
चांदखेड़ा थाने में दर्ज एफआईआर के तहत आरोपी अक्षय कुमार पटेल ने कॉन्सर्ट की टिकट ऑनलाइन बुक कीं। यह इसकी कालाबाजारी कर रहा था। यह 2500 रुपए की टिकट को 10 हजार रुपए में बेचने की फिराक में था। 4500 रुपए की टिकट को यह 15 हजार रुपए में बेचने की फिराक में था। यह बात इसने कबूल भी की है। ऐसे में इसके विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए इसे गिरफ्तार कर लिया है। इसने अब तक कितनी टिकट की बिक्री की है, उसकी पूछताछ की जा रही है।
कोल्ड प्ले म्यूजिक बैंड की वेबसाइट के तहत नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में 25 और 26 जनवरी 2025 को होने जा रही म्यूजिक कॉन्सर्ट की दोनों ही दिन की सभी टिकट बुक हो चुकी हैं।
कोल्ड प्ले बैंड की वेबसाइट के तहत 26 जनवरी को नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में होने वाली कॉन्सर्ट को लोग घर बैठे भी देख सकेंगे। इसका लाभ डिजनी हॉट स्टार एप के सब्स्क्राइबर को मिलेगा। क्योंकि इस एप पर कॉन्सर्ट का लाइव प्रसारण किया जाएगा।