अहमदाबाद

अंबाजी : गब्बर पर्वत पर रोप-वे सुविधा 3 से 8 मार्च तक रहेगी बंद

6 दिन वार्षिक रखरखाव के बाद 9 मार्च को होगी पुन: आरंभ पालनपुर. बनासकांठा जिले की दांता तहसील में अंबाजी िस्थत गब्बर पर्वत पर विराजमान मां अंबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। गब्बर पर्वत पर रोप-वे सुविधा 3 मार्च से 8 मार्च तक बंद रहेगी। यह निर्णय रोप-वे […]

less than 1 minute read

6 दिन वार्षिक रखरखाव के बाद 9 मार्च को होगी पुन: आरंभ

पालनपुर. बनासकांठा जिले की दांता तहसील में अंबाजी िस्थत गब्बर पर्वत पर विराजमान मां अंबा के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। गब्बर पर्वत पर रोप-वे सुविधा 3 मार्च से 8 मार्च तक बंद रहेगी। यह निर्णय रोप-वे के वार्षिक रखरखाव और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की ओर से यह निर्णय किया गया है। 6 दिन वार्षिक रखरखाव के बाद 9 मार्च से रोप-वे सुविधा पुन: आरंभ होगी।
रोप-वे रखरखाव प्रक्रिया के दौरान रोप-वे के सभी उपकरणों का गहन निरीक्षण किया जाएगा और आवश्यक मरम्मत की जाएगी। इस दौरान जो श्रद्धालु गब्बर पर्वत पर मां अंबा के दर्शन करना चाहते हैं, वे सीढ़ियां चढ़कर जा सकते हैं। यात्रियों की सुविधा के लिए सीढ़ियों पर पेयजल और आराम की व्यवस्था की गई है।

999 सीढि़यां

गब्बर पर्वत पर चढ़कर जाने के लिए 999 सीढि़यां हैं। अंबाजी में गब्बर
पर्वत पर रोप-वे सुविधा बंद रहने के दौरान पैदल दर्शन जारी रहेंगे, ताकि दर्शन करने के इच्छुक श्रद्धालु पैदल ही गब्बर पर्वत पर जा सकें। इसके अलावा गब्बर पर्वत पर अखंड ज्योत के दर्शन भी श्रद्धालुओं के लिए जारी रहेंगे। रोप-वे बंद रहने के दौरान गब्बर पर्वत पर सभी दर्शन खुले रहेंगे। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रोप-वे की मरम्मत सालाना और अर्धवार्षिक रूप से की जाती है।

प्रतिदिन आते हैं हजारों भक्त

शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर में जगत जननी मां अंबा के दर्शन के लिए हर दिन हजारों भक्त आते हैं। अंबाजी मंदिर में मां अंबा के दर्शन करने के बाद भक्तगण गब्बर पर्वत पर भी मां अंबा और अखंड ज्योत के दर्शन करने के लिए जाते हैं।

Published on:
28 Feb 2025 09:58 pm
Also Read
View All

अगली खबर