सावरकुंडला के सिमरन गांव में वन विभाग का तलाशी अभियान राजकोट. अमरेली जिले की सावरकुंडला तहसील के सिमरन गांव में वन विभाग ने हिरण की खाल, शेर-तेंदुए के नाखून जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।सावरकुंडला के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) पी.एन. चांदू के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वालजी मातंग के आवासीय मकान में […]
राजकोट. अमरेली जिले की सावरकुंडला तहसील के सिमरन गांव में वन विभाग ने हिरण की खाल, शेर-तेंदुए के नाखून जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।
सावरकुंडला के रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर (आरएफओ) पी.एन. चांदू के अनुसार मुखबिर की सूचना पर वालजी मातंग के आवासीय मकान में तलाशी अभियान चलाया गया।
इस दौरान वन विभाग की टीम को हिरण की खाल, शेर-तेंदुए के नाखून मिले। विभाग की टीम ने वालजी मातंग को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में उसने बताया कि ये नाखून 20 साल पुराने हैं और इनका उपयोग तांत्रिक विधियों में किया जाता था।
नाखूनों की सटीक पहचान के लिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) में जांच के लिए भेजा जाएगा। प्रारंभिक जांच में इन नाखूनों को शेर या तेंदुए का माना जा रहा है।
धारी गिर पूर्व डिवीजन के उप वन संरक्षक (डीसीएफ) विकास यादव के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई। वन विभाग ने इस मामले में कार्रवाई शुरू की है।