मारपीट के मामले में जल्द जमानत देने, पासा नहीं करने के एवज में मांगी थी रिश्वत
अहमदाबाद शहर के रखियाल थाने की चोरडिया पुलिस चौकी में कार्यरत कांस्टेबल करण के विरुद्ध 10 हजार रुपए की रिश्वत मांगने का मामला दर्ज हुआ है। उसके एवज में बिचौलिए मुस्ताक रसूल सैयद को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते गुजरात भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की टीम ने रंगेहाथों पकड़ा है।
एसीबी ने शिकायत के आधार पर चोरडिया चौकी में ही जाल बिछाकर यह कार्रवाई की। एसीबी के तहत उन्हें कांस्टेबल के विरुद्ध शिकायत मिली है। इसमें कहा कि शिकायतकर्ता के मित्र के विरुद्ध मारपीट का एक मामला दर्ज है। इस मामले में उसके मित्र को गिरफ्तार करने के बाद मारपीट नहीं करने, जमानत पर जल्द छोड़ने और अन्य केस में नहीं फंसाने तथा पासा नहीं करने के एवज में कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता के पास से 30 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की थी। इसमें से 20 हजार रुपए शिकायतकर्ता ने पहले दे दिए थे, जबकि बाकी के 10 हजार रुपए की वह मांग कर रहा था। वह यह राशि नहीं देना चाहता था, जिससे उसने इसकी शिकायत एसीबी में कर दी।
शिकायत के आधार पर एसीबी फील्ड तीन के पीआई डी बी मेहता की टीम ने चोरडिया चौकी में ही जााल बिछाया। यहां कांस्टेबल ने शिकायतकर्ता के साथ रिश्वत के संबंध में बात की और बिचौलिए को रिश्वत की राशि लेने के लिए भेज दिया। बिचौलिए ने रिश्वत की राशि स्वीकार कर ली, जिस पर उसे पकड़ लिया। इस मामले में कांस्टेबल फिलहाल फरार है।