अहमदाबाद

Ahmedabad: खोखरा में बहुमंजिला इमारत में पांचवीं मंजिल पर आग, 20 लोगों को बचाया

-आग लगने के चलते कुछ सीढ़ी के हिस्से से कूदे, लोगों ने नीचे के फ्लोर पर पकड़ा

2 min read

Ahmedabad. शहर के खोखरा सर्कल के पास स्थित परिष्कार-1 नाम की बहुमंजिला इमारत के सी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर शुक्रवार दोपहर अचानक आग लग गई। ऐसे में लोग घबरा गए। धुएं का गुबार काफी दूर तक देखा गया। सीढ़ी पर भी धुआ होने से लोग जान बचाने को सीढ़ी के हिस्से से नीचे कूदते नजर आए। महिला ने अपनी बच्ची को नीचे पकड़ाने के बाद खुद भी छलांग लगाई, जिन्हें लोगों ने पकड़ लिया।सूचना मिलते ही पहुंची दमकल की 10 से ज्यादा गाडि़यों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हाइड्रोलिक सीढ़ी की मदद से 18-20 लोगों को सुरक्षित निकाला।

घर की बालकनी, खिड़की से चिल्लाए लोग

ऊपरी मंजिलों पर फंसे लोगों ने बालकनी में आकर और कमरे की खिड़की से बचाने को आवाज लगाई। जिससे उन्हें दमकल की टीमों ने सुरक्षित निकाला।

डक में लगी आग, वायरिंग को नुकसान

दमकल सूत्रों के तहत आग की यह घटना सी ब्लॉक की पांचवीं मंजिल पर इलेक्टि्रक डक में लगी। देखते ही देखते यह ऊपरी मंजिल तक पहुंच गई। जिससे वायरिंग को नुकसान पहुंचा है।

जनहानि नहीं, सभी को सुरक्षित निकाला

गनीमत रही कि आग डक में ही लगी, मकानों में नहीं फैली, ऐसे में जनहानि नहीं हुई। वायरिंग में आग से धुआं काफी हुआ, जिससे लोग काफी घबरा गए। दमकल ने आग पर काबू पाया। सभी मकानों से लोगों नीचे उतारा है। इलेक्टि्रक कंपनी की टीम, एफएसएल टीम मौके पर पहुंची हैं। वायरिंग को नुकसान हुआ है। ऐसे में बिजली बहाल होने में समय लग सकता है। आग के कारण का पता नहीं चल पाया है।

पड़ोस की इमारतों के लोग भी मदद को दौड़े

परिष्कार-1 इमारत के चेयरमैन भूपेंद्र सिंह खालसा ने कहा कि आग की घटना में कोई जनहानि नहीं हुई। सीढ़ी से नीचे कूदने वाली महिला और बच्ची भी सुरक्षित है। सभी लोगों ने मदद को हाथ बढ़ाया, जिससे लोगों को जल्द बचा लिया गया। दमकल टीम समय पर आ गई। परिष्कार-2 के चेयरमैन कमल खंडेलवाल ने कहा कि घटना की सूचना मिलते ही हम सभी मदद को दौड़े। इमारत निवासी उर्मिलाबेन ने कहा कि लोगों ने दरवाजा खटखटाया तब उन्हें आग का पता चला। बिजली, गैस सब बंद है।

Published on:
11 Apr 2025 09:51 pm
Also Read
View All

अगली खबर