अहमदाबाद

पूर्व टीपीओ सागठिया के खिलाफ ईडी की कार्रवाई को सामान्य बोर्ड की मंजूरी

राजकोट मनपा की सामान्य सभा में हंगामा राजकोट. मनपा की सामान्य सभा में शनिवार को हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता वशराम सागठिया का माइक चालू न होने पर उन्होंने स्टाफ को आड़े हाथ लिया।हंगामे के बीच महापौर नयना पेढडिया ने एक समय संयम रखने की सलाह देते हुए कांग्रेस के पार्षदों को बैठने के लिए […]

less than 1 minute read

राजकोट मनपा की सामान्य सभा में हंगामा

राजकोट. मनपा की सामान्य सभा में शनिवार को हंगामा हुआ। विपक्ष के नेता वशराम सागठिया का माइक चालू न होने पर उन्होंने स्टाफ को आड़े हाथ लिया।
हंगामे के बीच महापौर नयना पेढडिया ने एक समय संयम रखने की सलाह देते हुए कांग्रेस के पार्षदों को बैठने के लिए कहा। भाजपा पार्षदों ने सदन की गरिमा का सवाल उठाया, इसके बाद कांग्रेस के पार्षदों को बाहर निकालने का आदेश दिया गया।
पूर्व टाउन प्लानिंग ऑफिसर (टीपीओ) एम.डी. सागठिया के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट के तहत कार्रवाई के लिए ईडी को मंजूरी देने का प्रस्ताव पारित किया गया। साथ ही, टाउन प्लानिंग शाखा में जोन-वार तीन वर्ग-1 टाउन प्लानरों की नियुक्ति को मंजूरी देकर सरकार को भेजा गया।
सॉलिड वेस्ट शाखा के तहत कत्लखाने का काम अब स्वास्थ्य विभाग करेगा। दो नामकरण प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, साथ ही फायर विभाग के सेटअप और भर्ती नियमों में सुधार के प्रस्ताव को भी मंजूर किया गया। टीपी-9 के सोशल इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए आरक्षित प्लॉट को राजकोट राजपथ लिमिटेड कंपनी को पीएम ई-बस सेवा के तहत नया डिपो बनाने के लिए आवंटित करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया।

Published on:
19 Jul 2025 10:05 pm
Also Read
View All