अहमदाबाद

प्रधानमंत्री मोदी 25 से दो दिन गुजरात में, 5400 करोड़ की देंगे सौगात

-25 को निकोल में रोड शो और जनसभा, रात्रि को राजभवन में विश्राम, 26 को हांसलपुर में कार्यक्रम

2 min read
Big program in Bhaisola on 17 September on PM Modi's birthday (Photo-IANS)

Ahmedabad. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं। वे 5,400 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण करेंगे। ये परियोजनाएं शहरी विकास, ऊर्जा, सड़क और रेलवे से जुड़ी हैं।

प्रधानमंत्री 25 अगस्त को शाम लगभग 6 बजे अहमदाबाद के निकोल क्षेत्र में स्थित खोडलधाम मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से 5,400 करोड़ की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इससे पहले डेढ़ किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे। फिर रात्रि विश्राम गांधीनगर स्थित राजभवन में करेंगे। मोदी 26 अगस्त को सुबह लगभग 10:30 बजे अहमदाबाद के हांसलपुर में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन का उद्घाटन करेंगे। वे बैटरी इलेक्ट्रिक वाहनों के निर्यात को हरी झंडी दिखाएंगे। जनसभा को भी संबोधित करेंगे।

1122 करोड़ की बिजली परियोजनाओं की देंगे सौगात

मोदी अहमदाबाद, मेहसाणा और गांधीनगर में 1122 करोड़ की भूमिगत विद्युत परियोजनाओं की सौगात देंगे। अहमदाबाद में 608 करोड़ से ओवरहेड बिजली के समग्र ढांचे को भूमिगत किया गया है, जिससे 2,00,593 उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। मेहसाणा जिले 221 करोड़ ,गांधीनगर शहर में 178 करोड़ रुपए की लागत से विद्युत वितरण के भूमिगत लाइन बिछाई है, उसका लोकार्पण करेंगे।

1,400 करोड़ की रेलवे परियोजनाओं की देंगे भेंट

मोदी इस दौरे के दौरान 1400 करोड़ की रेल परियोजनाओं की भेंट देंगे। इसमें 530 करोड़ की 65 किलोमीटर लंबी महेसाणा-पालनपुर रेल लाइन का दोहरीकरण, 860 करोड़ की 37 किलोमीटर कलोल-कडी-कटोसन रोड रेल लाइन और 40 किलोमीटर बेचराजी-रानुज रेल लाइन का गेज परिवर्तन योजना का लोकार्पण है। यहां ब्रॉड-गेज क्षमता बढ़ने से निर्बाध कनेक्टिविटी मिलेगी। वे कटोसन रोड और साबरमती के बीच यात्री ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। बेचराजी से कार-लोडेड मालगाड़ी सेवा की शुरूआत करेंगे। वीरमगाम-खुदाद-रामपुरा सड़क चौड़ीकरण का उद्घाटन करेंगे। अहमदाबाद-मेहसाणा-पालनपुर मार्ग पर छह लेन वाले वाहन अंडरपास और अहमदाबाद-वीरमगाम मार्ग पर रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण की आधारशिला रखेंगे।

वाडज में पीएम आवास योजना का उद्घाटन

मोदी प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के स्लम पुनर्वास घटक के तहत अहमदाबाद के रामापीर टेकरो सेक्टर-3 में स्लम विकास परियोजना का उद्घाटन करेंगे। सरदार पटेल रिंग रोड के चौड़ीकरण प्रोजेक्ट का शिलान्या, जल एवं सीवरेज प्रबंधन प्रणालियों को सुदृढ़ की योजना की नींव रखेंगे।26 को बैटरी इलेक्ट्रकि वाहन का करेंगे उद्घाटनप्रधानमंत्री 26 को अहमदाबाद के हांसलपुर स्थित सुजुकी मोटर प्लांट में दो विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे। वे बैटरी इलेक्ट्रिक वाहन (बीईवी) ई विटारा का उद्घाटन करेंगे, उसे हरी झंडी भी दिखाएंगे। भारत में निर्मित इन बीईवी का निर्यात यूरोप, जापान जैसे बाजारों सहित 100 से अधिक देशों में होगा। भारत अब इलेक्ट्रिक वाहनों के वैश्विक विनिर्माण का केंद्र बनेगा।

80 फीसदी बैटरी का निर्माण देश में होगा संभव

मोदी गुजरात स्थित टीडीएस लिथियम-आयन बैटरी संयंत्र में हाइब्रिड बैटरी इलेक्ट्रोड के स्थानीय उत्पादन की भी शुरुआत करेंगे। भारत के बैटरी इकोसिस्टम के अगले चरण का भी उद्घाटन करेंगे। इससे अब 80 प्रतिशत से अधिक बैटरी का निर्माण भारत में ही करना संभव होगा। तोशिबा, डेंसो और सुजुकी का यह संयुक्त उद्यम है।

Published on:
24 Aug 2025 10:33 pm
Also Read
View All

अगली खबर