अजमेर

बिजली मीटर फैक्ट्री से 6 बालश्रमिक मुक्त कराए, 50 रुपए दैनिक पर करा रहे थे काम

बड़लिया स्थित फैक्ट्री पर दी दबिश, फैक्ट्री संचालक के खिलाफ होगी कार्रवाई

less than 1 minute read
May 23, 2024
मीटर फैक्ट्री से मुक्त करवाए गए बालश्रमिक व बयान लेती श्रम निरीक्षक।

अजमेर. बडलिया स्थित ‘कपिल डिस्पोजल’ पर मानव तस्करी विरोधी शाखा ने बुधवार दोपहर दबिश दी। पुलिस ने 7 बाल श्रमिकों को मुक्त करवाते हुए फैक्ट्री मालिक के खिलाफ कार्रवाई की। बाल श्रमिकों से बिजली के मीटर तोड़कर मेटल निकालने का काम करवाया जा रहा था। उनको 50 से 200 रुपए तक दैनिक मजूदरी दी जा रही थी।

मानव तस्करी विरोधी शाखा प्रभारी हरीश चौधरी के नेतृत्व में टीम ने दबिश दी। इस दौरान फैक्ट्री में बड़ों के साथ 7 बच्चे भी काम करते मिले। हालांकि दस्तावेज में एक बालिका बालिग निकली। शेष बालश्रमिकों को मानव तस्करी विरोधी शाखा ने दस्तयाब कर बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया, जहां से उन्हें बालगृह भेज दिया गया।

श्रम निरीक्षक ने लिए बयान

कार्रवाई की सूचना मिलने पर श्रम निरीक्षक ने मानव तस्करी विरोधी शाखा पहुंचकर बच्चों के बयान दर्ज किए। इसमें बच्चों ने फैक्ट्री संचालक द्वारा 50 से 200 रुपए तक की मजदूरी पर सुबह 9 से शाम 6 बजे तक मीटर तोड़ने और माल ढुलाई करवाना बताया।

उम्र के लिहाज से मजदूरी...

बाल श्रमिकों में सबसे छोटा 12 साल का बालक था, जिसे रोजाना 50 रुपए व महीने के 1500 रुपए मजदूरी मिलती थी, जबकि किशोरियों को साढ़े 6 हजार रुपए मासिक यानी 200 रुपए दैनिक का भुगतान किया जाता है।

इनका कहना है...

एएचटीयू प्रभारी ने टीम के साथ बड़लिया में दबिश देकर बालश्रमिक को मुक्त कराया है। फैक्ट्री में बाल श्रमिक मीटर तोड़ने का काम कर रहे थे। फैक्ट्री मालिक के खिलाफ बालश्रम कानून में नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

- नेमीचन्द, पुलिस उप अधीक्षक (सिकाऊ व एएचटीयू)

Published on:
23 May 2024 02:09 am
Also Read
View All

अगली खबर