अजमेर

लोहागल में आरक्षित दरें तय : आवासीय दरों से व्यावसायिक दरें दुगनी

आवासीय योजनाओं की आरक्षित दरें तय,एडीए की कार्यकारी समिति की बैठक, अहम प्रस्ताव पारित अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित तीन नवीन आवासीय योजना को जल्द पंख लगेंगे। इन योजनाओं में भूखंडों की आवासीय व व्यावसायिक दरें प्रतिवर्गगज घोषित कर दी है। अब एडीए विज्ञापन जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। एडीए कार्यकारी समिति […]

less than 1 minute read
Oct 23, 2024
ada ajmer

आवासीय योजनाओं की आरक्षित दरें तय,एडीए की कार्यकारी समिति की बैठक, अहम प्रस्ताव पारित

अजमेर.अजमेर विकास प्राधिकरण की बहुप्रतीक्षित तीन नवीन आवासीय योजना को जल्द पंख लगेंगे। इन योजनाओं में भूखंडों की आवासीय व व्यावसायिक दरें प्रतिवर्गगज घोषित कर दी है। अब एडीए विज्ञापन जारी करने के बाद आवेदन प्रक्रिया शुरू करेगा। एडीए कार्यकारी समिति की बुधवार को आयोजित बैठक में इस फैसले सहित अन्य कई मुद्दों पर निर्णय लिए गए। बैठक की अध्यक्षता आयुक्त नित्या के. ने की।

उपायुक्त ( दक्षिण) सूर्यकांत शर्मा ने बताया कि एडीए की हाल ही में घोषित आवासीय योजनाओं में भूखंडों की दरों का प्रतिवर्गगज निर्धारण हो गया है।

लोहागल योजना - आवासीय भूखंड 26 हजार 320 प्रति वर्गगज, व्यावसायिक भूखंड 52 हजार 640.

चाचियावास योजना - आवासीय भूखंड 16 हजार 227, व्यावसायिक 32 हजार 454 रुपए

तोलामाल किशनगढ़ - आवासीय 4500 रुपए व व्यावसायिक 9000 रुपए प्रतिवर्गगज।

अजमेर विकास प्राधिकरण की आयुक्त नित्या के ने बताया कि प्राधिकरण कार्यकारी समिति बैठक में गत बैठक के निर्णयों की पुष्टि की गई। मित्तल हास्पिटल से सिने वर्ड चौराहा होते हुए टेलीफोन एक्सचेंज तक मुख्य सड़क निर्माण,ब्रहमा मंदिर परिक्रमा मार्ग के लिए डीपीआर की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति, जे.एल.एन. महाविद्यालय में निर्माणाधीन सर्जिकल ब्लॉक में 50 बैड क्रिटिकल केयर क्षमता के लिए टेंडर जारी, पुष्कर में प्रथम चरण में 12.02 करोड की लागत से वराह घाट चौक, ब्रह्मचौक होते हुए संतोषी माता ढाणी स्थित ड्रेन का कार्य ,जयपुर रोड़ पर एडीए के नए कार्यालय भवन के निर्माण कार्य में अतिरिक्त बजट, वाहन मय चालक उपलब्ध कराने के लिए 80 लाख की स्वीकृति ली गई। बजट पुर्नविनियोजन अनुमोदन व आवंटित गुमटियों की लीज अवधि वृदि्ध के संबंध में चर्चा की गई। डीएवी हॉस्टल से आनासागर एस्कैप चैनल रामगंज गढी मालियान तक, नाला निर्माण पर चर्चा की गई।

Published on:
23 Oct 2024 11:50 pm
Also Read
View All

अगली खबर