अजमेर

अजमेर: पिकनिक मनाने आए परिवार पर अचानक मधुमक्खियों का हमला, वृद्ध की मौत

अजमेर से किशनगढ़ पिताम्बर की गाल में पिकनिक मनाने के लिए आए परिवार पर बुधवार दोपहर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक मारने से परिवार के चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए।

less than 1 minute read
Jul 16, 2025
फोटो पत्रिका

मदनगंज-किशनगढ़ (अजमेर)। अजमेर से किशनगढ़ पिताम्बर की गाल में पिकनिक मनाने के लिए आए परिवार पर बुधवार दोपहर अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। मधुमक्खियों के डंक मारने से परिवार के चार जने गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी को एम्बुलेंस वाहन के जरिए राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय भिजवाया गया, जहां उपचार के दौरान एक वृद्ध ने दम तोड़ दिया। मृतक की दो पुत्रियां और एक अन्य वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। तीनों को अजमेर के जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है।

अजमेर के केंद्रीय रोडवेज बस स्टैंड के पास निवासी राकेश विल्सन (72) अपनी दो पुत्रियों अर्चना (35), आराधना (33) व ईडविन (70) के साथ सुबह पिताम्बर की गाल में पिकनिक मनाने के लिए पहुंचे। इस दौरान अचानक मधुमक्खियों ने उन पर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें

Rajasthan: सूरत-जयपुर फ्लाइट पर मधुमक्खियों का हमला, Flight एक घंटा लेट; दमकल की मदद से भगाया गया

मधुमक्खियों के डंक मारने से चारों जनों को एम्बुलेंस से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया। यहां आपातकालीन इकाई में चारों जनों का प्राथमिक उपचार किया गया। इस दौरान राकेश विल्सन ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि पुत्री अर्चना, आराधना समेत अन्य वृद्ध ईडविन को अजमेर के जेएलएन चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। यहां परिवार के सदस्यों की ओर से पोस्टमार्टम नहीं कराने की इच्छा जताने पर राकेश का शव बिना पोस्टमार्टम उनके सुपुर्द कर दिया गया।

ये भी पढ़ें

वृद्धा के अंतिम संस्कार के समय मधुमक्खियों का हमला, कई लोग घायल, हेलमेट पहनकर किया अंतिम संस्कार

Published on:
16 Jul 2025 08:07 pm
Also Read
View All

अगली खबर