Crime News: 'एक ही रील में जिंदगी बदल दूंगी...' ऐसी बात कहकर एक महिला पहले बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी बातों में फंसाई और फिर मौका पाते ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करना शुरू कर दी। फिलहाल, पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
Ajmer Crime News: अजमेर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो महिलाओं समेत एक युवक ने सोशल मीडिया रील बनाकर जिंदगी बदलने की बात कहकर बुजुर्ग को फंसा लिया। फिर अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया।
बता दें कि मामला किशनगढ़ थाना एरिया का है। अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देने, मोबाइल और रुपये हड़पने के मामले में किशनगढ़ पुलिस ने कार्रवाई की है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो महिलाओं समेत एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से तीन मोबाइल और कुछ रुपये बरामद किए हैं।
मामला 23 मई की सुबह का है। किशनगढ़ थाना एरिया के तहत आने वाले मालियों की बाड़ी में एक बुजुर्ग व्यक्ति श्मशान भूमि में पौधों को पानी दे रहा था। तभी वहां एक अज्ञात महिला पहुंची और काम मांगने का बहाना किया। बुजुर्ग ने दया दिखाते हुए महिला को 200 रुपये मजदूरी पर काम पर रख लिया।
थोड़ी देर बाद दूसरी महिला पहुंची और दोनों ने बुजुर्ग व्यक्ति को कमरे के अंदर चलने की बात कही। फिलहाल, बुजुर्ग व्यक्ति बाहर ही बैठा रहा। ऐसे में एक महिला ने पहले बुजुर्ग पर पानी फेंक दिया और फिर दूसरी महिला ने कपड़े खोलकर बुजुर्ग के साथ वीडियो बनाना शुरू कर दिया। बुजुर्ग कुछ समझ पाता ऐसे में वहां एक युवक आया, जो खुद को पुलिस का आदमी बताने लगा।
वहां पहुंचे युवक ने बुजुर्ग की जेब से मोबाइल और पैसे निकालकर महिलाओं को दे दिए और कहा कि मामला गंभीर है, इसे 11 हजार रुपये देकर रफा-दफा किया जा सकता है। जब बुजुर्ग ने पैसे देने से इनकार किया तो उसे वीडियो वायरल करने की धमकी दी गई। इस पूरे घटनाक्रम से डरकर बुजुर्ग ने 25 मई को किशनगढ़ थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई।