31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Rajasthan: बजरी माफिया के डंपर से कुचले गए कांस्टेबल की मौत, 4 गिरफ्तार, चालक फरार

Constable Sunil Khileri Dies: जोधपुर जिले के लूणी थाना क्षेत्र में रविवार को बजरी माफिया ने पुलिस कांस्टेबल सुनील खिलेरी को डंपर से कुचल दिया था। इसके बाद से उनका इलाज चल रहा था, जहां मंगलवार रात को एमडीएम अस्पताल में उनकी मौत हो गई।

2 min read
Google source verification
Constable Sunil Khileri Dies

कांस्टेबल सुनील खिलेरी (फोटो पत्रिका नेटवर्क)

Constable Dies in Jodhpur: जोधपुर के लूणी थाना अंतर्गत खेजड़ली गांव से फिटकासनी रोड पर गुलजी की प्याऊ के पास अवैध बजरी से भरे डंपर के कुचलने से घायल कांस्टेबल ने मंगलवार देर रात दम तोड़ दिया। सरपंच पति सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया, लेकिन तीन दिन बाद भी पुलिस अभी तक चालक को पकड़ नहीं पाई है।


पुलिस के अनुसार, गत रविवार सुबह आठ बजे अवैध बजरी से भरे डंपर का लूणी थाना पुलिस की चेतक ने पीछा किया था। लेकिन चालक डंपर भगा ले गया था। खेजड़ली से फिटकासनी रोड पर प्याऊ के पास कच्चे मार्ग पर चालक डंपर को खड़ा कर बजरी खाली कर रहा था। तभी पीछे से आए कांस्टेबल सुनील खिलेरी ने डंपर पकड़ने का प्रयास किया था।


यह भी पढ़ें : चेंजिंग रूम में ‘हिडन कैमरा’ लगाने वाले आरोपी ने किया बड़ा खुलासा, मोबाइल में मिले इतने VIDEO


चालक ने डंपर से सिपाही सुनील को कट मार दिया था। वह नीचे गिर गया था और चालक ने डंपर से उसे कुचल दिया था। डंपर कमर के निचले हिस्से के ऊपर से निकल गया था। गंभीर हालत में कांस्टेबल सुनील को एमडीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसी रात सुनील के पेट और पैर की सर्जरी की गई थी। तीन दिन तक जिंदगी के लिए संघर्ष करने के बाद मंगलवार देर रात लोहावट निवासी सुनील खिलेरी की मौत हो गई। पुलिस अधिकारी अस्पताल पहुंचे और शव मोर्चरी में रखवाया।


सरपंच पति सहित चार गिरफ्तार, चालक फरार


कांस्टेबल अशोक कुमार की ओर से लूणी थाने में डंपर चालक राणराम बिश्नोई और अन्य के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया गया था। अब हत्या की धारा जोड़ी जाएगी। पुलिस अभी तक चालक राणाराम को पकड़ नहीं पाई है। खेजड़ली निवासी सरपंच पति हापूराम बिश्नोई, रविंद्र गोदारा, सागर सैन और महेंद्र डूडी को गिरफ्तार किया गया है।