31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर : चेंजिंग रूम में ‘हिडन कैमरा’ लगाने वाले आरोपी ने किया बड़ा खुलासा, मोबाइल में मिले इतने VIDEO

जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल के एमआरआइ सेंटर के चेंजिंग रूम में गार्ड ने किए थे कई वीडियो रिकॉर्ड, कार्टन में छेद कर अलमारी पर रखा था मोबाइल

2 min read
Google source verification
Hidden camera in Changing Room

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (फोटो- पत्रिका)

Hidden camera in Changing Room: राजस्थान के जोधपुर के मथुरादास माथुर अस्पताल की एमआरआइ सेंटर के चेंजिंग रूम में चोरी छिपे मोबाइल से वीडियो रिकॉर्ड करने के मामले में गिरफ्तार गार्ड से शास्त्रीनगर थाना पूछताछ कर रही है। उसने खुद के देखने के लिए महिलाओं के कपड़े बदलते हुए वीडियो रिकॉर्ड करने की जानकारी दी है। फिलहाल उसके मोबाइल से ऐसे चार वीडियो मिले हैं।

7 महीन से था गार्ड

पुलिस को अंदेशा है कि उसने मोबाइल से कई वीडियो और महत्वपूर्ण जानकारी डिलीट कर दी होगी। इस संबंध में मोबाइल को एफएसएल भेजा जाएगा और उसके डिलीट डाटा रिकवर करने के प्रयास किए जाएंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार पावटा सर्कल के पास हाथियों की बावड़ी निवासी रहीमुद्दीन अक्टूबर में एमआरआइ सेंटर में कम्पनी के मार्फत बतौर गार्ड पर लगा था। सात महीने से वह सेंटर में गार्ड है। उसका सेंटर के चेंजिंग रूम के अंदर तक आना जाना था। महिलाओं के चेंजिंग रूम में जाने से पहले वह वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन कर मोबाइल छिपा देता था।

महिला ने खोला राज

उसने दवाइयों के एक कार्टन में हॉल (छेद) कर रखा था, जिसमें मोबाइल रखने के बाद वह किसी महिला मरीज के आने पर पहले ही चेंजिंग रूम में एक अलमारी के ऊपर रख देता था। इस बीच सोमवार देर रात एक महिला एमआरआइ करने से पहले कपड़े बदलने के लिए चेंजिंग रूम में गई। वहां अंधेरा था। अलमारी पर रखे कार्टन से लाइट निकल रही थी। इससे महिला को संदेह हो गया था। उसने कार्टन उतारा तो वीडियो रिकॉर्डिंग ऑन मोड पर मोबाइल नजर आ गया था।

यह वीडियो भी देखें

दिमाग खराब हो गया था, इसलिए रिकॉर्डिंग की : गार्ड

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी गार्ड से पूछताछ व मोबाइल की जांच की। इसमें चार वीडियो मिले। जो संभवत: चेंजिंग रूम के हैं। उसने दिमाग ठीक न होने और खुद के देखने के लिए रिकॉर्डिंग करने की जानकारी दी है।

तांक-झांक के आरोप में एफआइआर दर्ज

महिला के परिजन की ओर से पुलिस ने बीएनएस की धारा 77 दर्ज की है। जो तांक-झांक से संबंधित है। जिसमें किसी महिला की सहमति के बिना निजी कार्य कर देखना, वीडियो बनाना और महिला को ऐसी स्थिति में देखना, जहां महिला को सामान्यत: यह उम्मीद होती है कि उसे कोई नहीं देख रहा है।

यह भी पढ़ें-जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद बंदी की संदिग्ध मौत, अब हनुमान बेनीवाल ने लगाया बड़ा आरोप