Ajmer Love Marriage : अजमेर शहर के एक गांव में प्यार की दीवानगी ने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। एक युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ शादी कर ली। शादी से परिवार-समाज खफा है। जानें फिर क्या हुआ।
Ajmer Love Marriage : अजमेर शहर के एक पेराफेरी गांव में प्यार की दीवानगी ने रिश्तों की सारी मर्यादाएं तोड़ दीं। एक युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ ही सात फेरे ले लिए और सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर दिया। हालांकि उनके इस फैसले के बाद रिश्तेदार और समाज ने दोनों को ठुकरा दिया।
मामला रविवार दोपहर सामने आया जब युवक ने अपनी चचेरी बहन के साथ सात फेरों का वीडियो सोशल मीडिया पर डाल दिया। इसके बाद समाज व गांव की पंचायत जुटी। काफी बातचीत व हंगामे के बाद समाज ने उनके रिश्ते को मानने से साफ इनकार कर दिया।
सूत्रों के मुताबिक युवती के परिवार ने जहां उसे बेदखल करने का निर्णय किया जबकि युवक को ग्रामीणों ने गांव से बाहर करने का फैसला किया। हालांकि सबकुछ समाज के स्तर पर फैसले हुए। दोनों के फैसले से गांव में तनाव का माहौल है। हालांकि प्रकरण में ना परिवार ना ग्रामीणों ने किसी भी तरह से कोई शिकायत नहीं की।