10 जुलाई 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

Ajmer News : सड़क दुर्घटना में मौत के बाद खुला रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की दूसरी शादी का राज, पहली पत्नी के उड़े होश

Ajmer Crime : अजमेर में कमाल का राज पर्दाफाश हुआ। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद खुला रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की दूसरी शादी का राज। लोग और पुलिस अफसर चौंके। जानें पूरी कहानी।

Ajmer Crime Retired Railway Employee Road Accident Death Second Marriage Secret Rrevealed First Wife Shocked
अजमेर में इमरजेंसी के बाहर आपस में झगड़ते मृतक बुजुर्ग के परिजन। पत्रिका फोटो

Ajmer News : अजमेर में कमाल का राज पर्दाफाश हुआ। सड़क दुर्घटना में मौत के बाद खुला रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी की दूसरी शादी का राज। जब इस राज का खुलासा हुआ तो उपस्थ्ज्ञित लोग और पुलिस अफसर चौंक गए। अजमेर के माकड़वाली रोड, पृथ्वीराज नगर के सामने गुरुवार सुबह तेज रफ्तार कार ने स्कूटर सवार रिटायर्ड रेलवे कर्मचारी के टक्कर मार दी। राहगीर ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मोबाइल में नम्बर के आधार पर मिली सूचना पर उसकी दूसरी पत्नी अस्पताल पहुंची। उसने मृतक की पहली पत्नी व बच्चों को इत्तला दी। जब पहली पत्नी व उसके बच्चे आए तो उन्होंने मृतक की दूसरी पत्नी के साथ मारपीट कर दी। हालांकि पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया। इधर, क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस दुर्घटना की पड़ताल में जुटी है।

अस्पताल में चिकित्सकों ने किया मृत घोषित

पुलिस के अनुसार वैशालीनगर जनता कॉलोनी निवासी ईश्वरदास चेलानी (74 वर्ष) गुरुवार सुबह माकड़वाली रोड पृथ्वीराज नगर के सामने दुर्घटना का शिकार हो गए। अस्पताल में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अस्पताल की सूचना पर गणेश गुवाड़ी निवासी ज्योति चेलानी जेएलएनएच पहुंची। उसने पुष्पा और उसके बच्चों को घटना की सूचना दी।

पहली शादी से तीन पुत्र

जानकारी अनुसार ईश्वरदास के पहली पत्नी पुष्पा से तीन पुत्र है। तीनों पुत्र अलग-अलग रहते हैं, जबकि ईश्वरदास पुष्पा के साथ जनता क़ॉलोनी व ज्योति के साथ गणेश गुवाड़ी में रहते थे। रिश्तेदारों को ईश्वरदास की मौत के बाद दूसरी शादी का राज खुल गया।

यह भी पढ़ें : Jaipur Crime : वृद्धाश्रम में बुजुर्ग महिला ने बताई आप बीती, सुनकर बेटी रह गई सन्न, मामला दर्ज

दर्ज कराया मुकदमा

ईश्वरदास चेलानी के बेटे नानकराम ने क्रिश्चियनगंज थाने में उसके पिता की सड़क हादसे में मौत का मामला दर्ज कराया है। नानकराम ने बताया कि उसके पिताजी के पास नियमित रहने वाला मोबाइल फोन, सोने की अंगूठी, चेन व दस्तावेज में आधार कार्ड/डीएल केजुअल्टी में बॉडी के साथ नहीं मिला।

22 साल पहले की दूसरी शादी

सूचना पर पुष्पादेवी बच्चों के साथ जेएलएन अस्पताल पहुंची। आपातकालीन इकाई के बाहर ज्योति के साथ पुष्पा देवी और उसके बच्चे, पुत्रवधू ने मारपीट करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। ज्योति का दावा था कि 22 साल पहले ईश्वरदास ने उसके साथ शादी की थी। ईश्वरदास ने उसे गणेश गुवाड़ी में रखा था। दोनों पक्ष के हंगामा करने पर पुलिस ने बीच बचाव किया।

यह भी पढ़ें :Ahmedabad Plane Crash : खुशबू के पिता को क्या मालूम था, यह बेटी की है अंतिम विदाई, पढ़ें दिल छूने वाली दर्दनाक हादसे की कहानी

यह भी पढ़ें :Good News : 16 जून से शुरू होगी विजवामाता-वडोदरा बस सेवा, खुशी से झूमे लोग