
फाइल फोटो पत्रिका
Good News : डूंगरपुर के विजवामाता-वडोदरा (गुजरात) के बीच राजस्थान रोडवेज बस सेवा आगामी 16 जून से पुन: प्रारंभ हो रही है। रोडवेज आगार डूंगरपुर के मुख्य प्रबन्धक के अनुसार रोडवेज के तय शिड्यूल के अनुसार 16 जून से रोडवेज बस सुबह 6 बजे डूंगरपुर से रवाना होकर वाया पुनाली होकर 8.30 पर विजवामाता पहुंचेगी। सुबह 9 बजे विजवामाता से रवाना होकर वाया आसपुर, डूंगरपुर सांय 5.30 बजे वडोदरा गुजरात पहुंचेगी। वापसी में सुबह 6.20 पर वडोदरा से रवाना होकर इसी रूट से होकर दोपहर 2.45 पर विजवामाता पहुंचेगी एवं विजवामाता से अपराह्न 3.15 पर रवाना होकर सांय 5.15 पर डूंगरपुर पहुंचेगी।
आसपुर में लगभग 48 वर्ष पूर्व शुरू की गई यह बस सेवा पिछले 2 वर्षों से निगम ने बंद कर दी थी। इसको लेकर विजवामाता रोड पर पारडा ईंटीवार क्षेत्र के 16 गांवों के लोग सेवा को फिर से शुरू करने की लगातार मांग करते आ रहे थे,परंतु विभाग ने ध्यान ही नहीं दिया। बाद में जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया। जिनकी पहल पर राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने इस बस सेवा के 16 जून से पुन: प्रारंभ करने का आदेश जारी किए।
इस बस सेवा के पुन: प्रारंभ होने की घोषणा से क्षेत्र में खुशी की लहर है। क्योंकि इस इलाके के 1 हजार से भी अधिक लोग पिछले 5 दशक से वडोदरा में रोजगार के लिए सेवारत हैं वहीं लगभग 80 परिवारों ने बड़ौदा में अपने निजी मकान भी बनवा दिए हैं। जिनका यहां आना जाना बना रहता है।
Published on:
12 Jun 2025 01:50 pm
बड़ी खबरें
View Allडूंगरपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
