Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

डूंगरपुर : हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत, शादी के दिन घर से निकली अर्थी, परिवार में मचा हाहाकार

Dungarpur News : डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में दर्दनाक हादसा। हार्ट अटैक से दूल्हे की मौत। शादी के दिन घर से निकली अर्थी, परिवार में मचा हाहाकार। जानें पूरा मामला।

less than 1 minute read
Google source verification
Dungarpur Tragic Accident Groom dies of Heart Attack Wedding Day body taken out of house Family Uproar

सीमलवाड़ा मृतक दूल्हा चिंतन। (फोटो पत्रिका)

Dungarpur News : डूंगरपुर के सीमलवाड़ा में दर्दनाक हादसा। सीमलवाड़ा क्षेत्र के धंबोला हाल मुंबई निवासी युवक की शादी से एक दिन पहले ह्दय गति रुकने से मौत हो गई। जिसके बाद शादी का माहौल मातम में बदल गया है। परिवार में हाहाकार मच गया। शादी के दिन उसकी घर से अर्थी निकली। जिसने भी यह सुना वह दुख से भर गया।

चिंतन ने कोई जवाब नहीं दिया तो परिजनों ने दरवाजा तोड़ा

जानकारी के अनुसार धबोला हाल मुंबई निवासी चिंतन पुत्र हरि बल्लभ भट्ट का विवाह बुधवार को होना। परिजन शादी मुंबई बैठे ही करवा रहे थे। शादी को लेकर मंगलवार को हल्दी रस्म सहित कई कार्यक्रम थे। रात्रि में चिंतन स्नान करने गया। जब वह काफी समय तक बाहर नहीं निकला तो परिवार के सदस्यों ने काफी देर तक बाथरुम का दरवाजा खटखटाया, लेकिन चिंतन की ओर से किसी तरह से कोई जवाब नहीं देने पर परिजनों ने दरवाजा तोड़ दिया।

अंदर चिंतन बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था

अंदर चिंतन बेसुध अवस्था में पड़ा हुआ था। जिस पर परिजन उसको चिकित्सालय ले गए। यहां पर चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने मौत के कारणों का खुलासा करने के लिए शव का पोस्टमार्टम करवाया तो चिकित्सक की रिपोर्ट के अनुसार चिंतन की मृत्यु हृदय गति रुकने हुई ऐसा बताया गया।

यह भी पढ़ें :Rajasthan Crime : श्रीडूंगरगढ़ में सनसनीखेज मामला, 2 नाबालिग बच्चियों से रेप, मंदिर के पुजारी पर केस दर्ज

यह भी पढ़ें :राजस्थान के 6 मेडिकल कॉलेजों में निकली भर्ती, भरे जाएंगे 1100 से अधिक पद, जानें कितना मिलेगा मानदेय

यह भी पढ़ें :आरजीएचएस में बड़ा बदलाव, अब योजना का अधिकार स्वास्थ्य विभाग को सौंपा