7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान के 6 मेडिकल कॉलेजों में निकली भर्ती, भरे जाएंगे 1100 से अधिक पद, जानें कितना मिलेगा मानदेय

Rajasthan Government Jobs : राजस्थान के छह प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1100 से अधिक पदों पर संविदा नियुक्ति की जाएगी। जानें कितना मानदेय मिलेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
CM Bhajan Lal Sharma

CM Bhajan Lal Sharma (File Photo)

Rajasthan Government Jobs : राजस्थान के छह प्रमुख सरकारी मेडिकल कॉलेजों में 1100 से अधिक पदों पर संविदा नियुक्ति की जाएगी। चिकित्सा शिक्षा विभाग के अतिरिक्त निदेशक (प्रशासन) मुकेश कुमार मीणा की ओर से जारी आदेश के अनुसार, ये नियुक्तियां अधिकतम 28 फरवरी 2026 तक मान्य होंगी। आवश्यकतानुसार नियुक्त कार्मिकों को इससे पहले भी हटाया जा सकेगा। इन पदों को आउटसोर्सिंग एजेंसी के माध्यम से भरा जाएगा।

जानें कितना मिलेगा मानदेय

नियुक्त कार्मिकों को पद के अनुसार 8,850 रुपए से लेकर 18,900 रुपए प्रतिमाह तक का मानदेय मिलेगा। संविदा पर नियुक्ति बीकानेर, उदयपुर, कोटा, जोधपुर, जयपुर और अजमेर के मेडिकल कॉलेजों में की जाएगी। इसमें बीकानेर मेडिकल कॉलेज में 18, उदयपुर में 31, कोटा में 18, जोधपुर में 53,जयपुर में 42 तथा अजमेर मेडिकल कॉलेज में 23 जूनियर असिस्टेंट रखे जाएंगे।

इन पदों पर होगी नियुक्ति

एएनएम और हेल्थ वर्कर, क्लीनिक रिकॉर्ड असिस्टेंट, डाइटीशियन, ईईजी टेक्नीशियन, ईसीजी टेक्नीशियन, इलेक्ट्रीशियन, हेल्थ इंस्पेक्टर, लाइब्रेरियन असिस्टेंट व टेक्नीशियन, लिफ्ट मैन, मेडिकल रिकॉर्ड टेक्नीशियन, ओटी असिस्टेंट, डायलिसिस टेक्नीशियन, असिस्टेंट रेडियोग्राफर, डेंटल टेक्नीशियन।

यह भी पढ़ें :आरजीएचएस में बड़ा बदलाव, अब योजना का अधिकार स्वास्थ्य विभाग को सौंपा

यह भी पढ़ें :राजस्थान सरकार जल्द शुरू करेगी ‘चलता-फिरता विद्यालय’, जानें किसे मिलेगा फायदा

यह भी पढ़ें :भाजपा का राजस्थान में नया प्रयोग, इस निर्दलीय विधायक को दी बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी नेताओं बोले- आज तक ऐसा नहीं हुआ