6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आरजीएचएस में बड़ा बदलाव, अब योजना का अधिकार स्वास्थ्य विभाग को सौंपा

RGHS Big Update : आरजीएचएस पर बड़ा अपडेट। राजस्थान सरकार ने राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) को वित्त विभाग से हटाकर स्वास्थ्य विभाग के अधीन कर दिया।

less than 1 minute read
Google source verification
RGHS Big Change Scheme Authority Handed Over to Rajasthan Health Department

फाइल फोटो पत्रिका

RGHS Big Update : राजस्थान सरकार ने अब राजस्थान सरकार स्वास्थ्य योजना (आरजीएचएस) को वित्त विभाग से हटाकर स्वास्थ्य विभाग के अधीन कर दिया। इससे अब इस योजना में कार्रवाई का अधिकार भी स्वास्थ्य विभाग के पास चला गया।

आदेश जारी

आरजीएचएस को लेकर वित्त विभाग ने गुरुवार को आरजीएचएस को लेकर आदेश जारी किया। इसमें कहा कि मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना व आरजीएचएस समान हैं, ऐसे में आरजीएचएस को भी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा एजेंसी के अधीन किया जा रहा है।

स्वास्थ्य विभाग को मिले अधिकार

अब इस मामले में राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधि निदेशक के सभी अधिकार राजस्थान स्वास्थ्य बीमा एजेंसी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को दिए जा रहे हैं। इससे अब अस्पतालों को आरजीएचएस में जोड़ने और उन्हें हटाने तथा कार्रवाई के संबंध में नोटिस जारी करने से संबंधित अधिकार भी अब स्वास्थ्य विभाग के पास चले जाएंगे।

यह भी पढ़ें :भाजपा का राजस्थान में नया प्रयोग, इस निर्दलीय विधायक को दी बड़ी जिम्मेदारी, पार्टी नेताओं बोले- आज तक ऐसा नहीं हुआ

चिकित्सकों का लेना पड़ता था वित्त विभाग को सहयोग

सूत्रों के अनुसार आरजीएचएस से संबंधित मुद्दों को समझने के लिए वित्त विभाग को कई बार चिकित्सकों का सहयोग लेना पड़ता था, जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लेना पड़ता था।

यह भी पढ़ें :RGHS Update : निजी अस्पतालों में 2000 रुपए से अधिक की दवा पर लगाई रोक, मरीज परेशान