अजमेर

Ajmer: 300+ भूखंडों पर ADA ने लॉन्च की अटल आवासीय योजना, जानें कब से होंगे आवेदन

Ajmer Development Authority: प्राधिकरण को बुकलेट मिलते ही योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आमजन की सुविधा के मद्देनजर आवेदन में सीमित जानकारी ही मांगी जाएगी।

less than 1 minute read
Jun 05, 2025
CG Plots: रायपुर के 34 गांव की जमीन की खरीदी बिक्री पर रोक, आखिर क्या है वजह? जानें...(photo-patrika)

ADA Atal Residential Scheme 2025: अजमेर विकास प्राधिकरण की अटल आवासीय योजना, चाचियायावास के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया इसी माह शुरू की जाएगी। आवेदन प्रक्रिया के लिए प्रकाशित बुकलेट में योजना संबंधी संपूर्ण विवरण होगा। प्राधिकरण को बुकलेट मिलते ही योजना की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। आमजन की सुविधा के मद्देनजर आवेदन में सीमित जानकारी ही मांगी जाएगी।

100 फीट- मार्ग पर योजना

6.27 हैक्टेयर- योजना क्षेत्र

40 बीघा- योजना का फैलाव

270- आवासीय व व्यवसायिक भूखंड

61- भूखंड निम्न व मध्यम वर्ग के लिए

2- बड़े पार्क

प्राधिकरण की अन्य योजनाएं भी कतार में

लोहागल आवासीय योजना

23.31 हैक्टेयर- योजना क्षेत्र

145 बीघा- योजना का फैलाव

450- आवासीय भूखंड

147- मध्यम व निम्न वर्ग के लिए

ग्रुप हाउसिंग सोसायटी के लिए आरक्षित

संस्थानिक

सार्वजनिक पार्क

40 व 60 फीट- सड़कों की चौडाई योजना क्षेत्र में

टांसपोर्ट नगर तोलामाल

किशनगढ़ के पास तोलामाल में ट्रांसपोर्ट हब

70 - हैक्टेयर फैलाव

कंटेनर डिपो

व्यावसायिक भूखंड

250 - वाहनों की पार्किंग

पृथ्वीराज नगर में व्यावसायिक क्षेत्र होंगे विकसित

भेैरुवाड़ा के पास 40 हजार वर्गफीट में प्लाजा

750 - क्षमता के ओपन एयर थिएटर

ग्रुप हाउसिंग सोसायटी

बहुमंजिला इमारतें

नो-पार्किंग जोन

Updated on:
05 Jun 2025 06:10 pm
Published on:
05 Jun 2025 01:48 pm
Also Read
View All

अगली खबर