अजमेर

Ajmer Hotel Fire: मौत सामने देख मां ने बच्चे को खिड़की से फेंका, एक महिला सहित 4 जिंदा जले; मचा कोहराम

Ajmer Hotel Fire Case: राजस्थान के अजमेर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज़ में भीषण आग लग गई।

3 min read
May 01, 2025
रेस्क्यू टीम ने घायल बच्ची को हॉस्पिटल पहुंचाया

Ajmer Hotel Fire Case: राजस्थान के अजमेर जिले में गुरुवार सुबह एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जब डिग्गी बाजार स्थित होटल नाज़ में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि चंद मिनटों में ही पूरे होटल को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में एक मासूम बच्चे सहित चार लोगों की जलकर मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

आग की भयावहता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि होटल की पांचवीं मंजिल तक लपटें पहुंच गईं और जान बचाने के लिए कई लोग खिड़कियों से कूद गए।

यहां देखें वीडियो-

30 मिनट में पूरी बिल्डिंग चपेट में आई

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह 8 बजे होटल के ग्राउंड फ्लोर पर शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी। यह आग पहले मीटर बॉक्स और वायरिंग तक सीमित रही, लेकिन कुछ ही मिनटों में वहां रखे फर्नीचर और पीओपी की छत में फैल गई। देखते ही देखते आग ने पूरे होटल को अपनी गिरफ्त में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि महज 30 मिनट में होटल की पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई। इस बीच होटल में ठहरे दर्जनों पर्यटक और जायरीन अफरा-तफरी में बाहर भागने लगे।

मां ने मासूम को खिड़की से फेंका

बताते चलें की इस हादसे में कई मार्मिक दृश्य भी सामने आए। एक महिला ने अपनी जान की परवाह किए बिना अपने मासूम बेटे को खिड़की से नीचे खड़े शख्स की गोद में फेंका, जिससे उसकी जान बच सकी। वहीं, आग से बचने के लिए एक युवक चौथी मंजिल से कूद गया, जिससे उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं।

वहीं, दूसरे व्यक्ति ने रस्सी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश की, लेकिन हाथ फिसलने से वह सीधे जमीन पर गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया।

चार की मौत, 4 गंभीर रूप से झुलसे

जेएलएन मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ अनिल सामरिया ने जानकारी दी कि अस्पताल में आठ लोग लाए गए थे, जिनमें से चार की मौत हो गई और चार की हालत गंभीर है। मृतकों में नई दिल्ली के मोती नगर निवासी मोहम्मद जाहिद (40), एक 30 वर्षीय महिला, 20 साल का युवक और एक अन्य 40 वर्षीय व्यक्ति शामिल हैं। झुलसे लोगों में डेढ़ साल का इब्राहिम, कृष्णा, अल्का और धवन हैं। इनमें एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जो 90 प्रतिशत तक झुलस चुका है।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जताया शोक

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए कहा कि अजमेर के निजी होटल में आग लगने की घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद है। मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिजनों के साथ है। घायलों को हर संभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने हेतु जिला प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है इस हादसे में दिवंगत जनों की आत्मा को शान्ति व घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।

संकरे रास्ते कारण बचाव कार्य में बाधा

बताया जा रहा है कि डिग्गी बाजार की गलियों में स्थित इस पांच मंजिला होटल तक पहुंचना आसान नहीं था। संकरे रास्ते के कारण दमकल और बचाव दल को होटल तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस बीच फायर ब्रिगेड करीब आधे घंटे की देरी से मौके पर पहुंची, जिससे आग और तेजी से फैली। रेस्क्यू ऑपरेशन में लगे कई पुलिसकर्मी और दमकलकर्मी भी धुएं के कारण अस्वस्थ हो गए।

कलेक्टर सहित कई अधिकारी मौके पर मौजूद

अजमेर कलेक्टर लोक बंधु और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु जांगिड़ सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। कलेक्टर ने कहा कि सभी झुलसे लोगों को बेहतर इलाज मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। होटल में ठहरे सभी लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।

Updated on:
01 May 2025 06:25 pm
Published on:
01 May 2025 01:17 pm
Also Read
View All

अगली खबर