Ajmer Lok Sabha Seat Result 2024 : राजस्थान की हॉट सीट अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा के भगीरथ चौधरी 3 लाख वोट से आगे चल रहे हैं। एक तरीके से उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। वही कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी मायूस हैं, उन्हें अभी तक 3 लाख 58 हजार 646 वोट मिले हैं। बस कुछ देर में अजमेर लोकसभा सीट के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
Ajmer Lok Sabha Seat Result 2024 : राजस्थान की हॉट सीट अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा के भगीरथ चौधरी 3 लाख वोट से आगे चल रहे हैं। एक तरीके से उनकी जीत पक्की मानी जा रही है। वही कांग्रेस के रामचंद्र चौधरी मायूस हैं, उन्हें अभी तक 3 लाख 58 हजार 646 वोट मिले हैं। बस कुछ देर में अजमेर लोकसभा सीट के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी।
अजमेर लोकसभा क्षेत्र में पंजीकृत 19 लाख 95 हजार 699 मतदाताओं में से 11 लाख 90 हजार 439 मतदाताओं ने वोट दिए थे। इस चुनाव में 14 उम्मीदवार हिस्सा ले रहे हैं। भागीरथ चौधरी (भाजपा), रामचंद्र चौधरी (कांग्रेस), विश्राम बाबू (निर्दलीय), शाहबुद्दीन कुरैशी (नेशनल यूचर पार्टी), भंवरलाल सोनी (निर्दलीय), मुकेश गैना (भारतीय युवा जनएकता पार्टी), जितेंद्र बोयत (आजाद समाज पार्टी काशीराम), सत्यनारायण माली, सुरेंद्र सिंह राणावत, दयामोहन गर्ग, युसूफ, रामदेव (बसपा), रामलाल बोहरा (अखिल भारतीय आमजन पार्टी) प्रेमलता (निर्दलीय)।
अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा व कांग्रेस एक दूसरे को सीधी चुनौती दे रहे हैं। इस बार के लोकसभा चुनाव में 14 उम्मीदवार ने ताल ठोंकी है। अजमेर लोकसभा सीट पर भाजपा ने भागीरथ चौधरी तो कांग्रेस ने रामचंद्र चौधरी को चुनावी समर में उतारा है। अजमेर लोकसभा सीट पर दूसरे चरण यानि की 26 अप्रैल को वोटिंग हुई। इस बार 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ। अजमेर में 19 लाख 95 हजार 699 वोटर में से 11 लाख 90 हजार 439 ने मतदान किया। लोकसभा चुनाव 2019 में 67.32 फीसद वोटिंग हुई थी।
यह भी पढ़ें -
अजमेर लोकसभा सीट बेहद महत्वपूर्ण सीट है। अजमेर लोकसभा सीट पर 10 पर कांग्रेस ने अपना परचम फहराया तो सात बार भाजपा ने इस सीट पर विजय दर्ज की। वहीं जनता पार्टी को 1977 में एक बार मौका मिला। भाजपा के रासासिंह रावत ने 5 बार इस सीट कब्जा जमाया है। चुनाव 2014 में भाजपा के सांवर लाल जाट और चुनाव 2019 में भगीरथ चौधरी ने चुनाव जीता।
यह भी पढ़ें -