Ajmer News: युवक की हत्या के मामले में उसकी मां समेत अजमेर के दो आरोपियों को उन्नाव पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
अजमेर/उन्नाव। युवक की हत्या के मामले में उसकी मां समेत अजमेर के दो आरोपियों को उन्नाव पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया। पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त चाकू बरामद किया है।
जनपद कानपुर नगर के अजगैन थाना पर ताहिर हुसैन ने बीती 5 जून को शिकायत दी। इसमें बताया कि उसका भान्जा मोहम्मद नदीम निवासी अलहम्द रेसिडेन्सी इफतिखाराबाद थाना अनवर गंज कानपुर 4 जून को घर से मोटरसाइकिल लेकर कारसताना रोड स्थित दुकान के लिए निकला। देर रात तक घर नहीं लौटा तो बहन आरफा बेगम ने उस फोन मिलाया पर वह स्विच ऑफ मिला। दूसरे दिन अजगैन थाना क्षेत्र के दरबारी खेड़ा स्थित कुएं में नदीम का शव और मोटर साइकिल मिली। सूचना मिलने पर वह घटनास्थल पर पहुंचे।
मुखबिर की सूचना पर उन्नाव पुलिस ने अजमेर के गंज थाना स्थित नवल नगर लौंगिया गली नंबर-15 निवासी सलीम (46) को उन्नाव रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू मांस फैक्ट्री तिराहे के पास बरामद किया।
पूछताछ में आरोपी सलीम ने बताया कि उसने नदीम की हत्या करने के बाद शव कुएं में डाला था। मृतक की मां आरफा बेगम (50) और हासम अली निवासी कोटड़ा पसंदनगर नागपहाड़ी वाली मंदिर थाना क्रिश्चियनगंज के कहने पर हत्या की। इसकी एवज में ढाई लाख रुपए की मांगे गए। इसमें से कुछ राशि अभी मिलना बाकी है।
पुलिस ने बताया कि आरफा बेगम और हासम अली के बीच प्रेम संबंध हैं। वह सम्पत्ति बेचकर हासिम के साथ रहना चाहती थी। इसका नदीम विरोध करता था। प्रेम संबंध में बाधक बनने के चलते आरफा और हासम ने उसकी हत्या कराई।