अजमेर

Ajmer Road Accident : शादी की खुशियों में झूम रहा था पूरा परिवार, आई ऐसी सूचना की परिजनों के उड़े होश, नौसैनिक की सड़क हादसे में हुई मौत

Ajmer Road Accident : अजमेर के मदनगंज-किशनगढ़ में अपनी शादी की खरीदारी कर घर लौटते वक्त एक नौसैनिक सरदार बैरवा की सड़क हादसे में मौत हो गई। इस सूचना के बाद पूरे परिवार और गांव में मातम पसर गया।

2 min read
किशनगढ़. भारतीय नौ सेना में कार्यरत जवान सरदार बैरवा। फोटो पत्रिका

Ajmer Road Accident : अजमेर के मदनगंज-किशनगढ़ में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ। भारतीय नौसेना में ईआरए-4 टेक्निकल के पद पर कार्यरत एवं अरांई तहसील के गोठियाना गांव के 25 वर्षीय सरदार बैरवा की गुरुवार रात को सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सरदार की 30 नवम्बर को शादी होनी थी और घर में हल्दी और मेहंदी की तैयारियां चल रही थीं।

पैतृक गांव गोठियाना में शुक्रवार को राजकीय और नौसेना के सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। परिवार के सदस्यों के साथ सैनिक खुद भी शादी की तैयारियों में जुटा था। अपने मित्रों के साथ किशनगढ़ में शादी की खरीदारी कर रात को घर लौट रहे सैनिक की मोटरसाइकिल को अरांई तहसील क्षेत्र के छोटा लाम्बा और रेबारियों की ढाणी के बीच तेज गति से आ रहे वाहन ने टक्कर मार दी।

ये भी पढ़ें

Alwar : DRDO के जॉइंट डायरेक्टर की अचानक मौत, 2 दिन पहले हुई थी शादी, सदमे में परिजन, बेसुध हुई पत्नी

शादी की खुशियां मातम में हुई तब्दील

मोटरसाइकिल चालक युवक सड़क पर गिर गया, जबकि पीछे बैठा सैनिक गंभीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घायल सैनिक और उसके शव को राजकीय अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में शुक्रवार को सुबह 11.30 बजे मृतक सैनिक का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया। सैनिक की मौत की खबर के बाद गोठियाना गांव में शादी की खुशियां मातम में तब्दील हो गईं।

किशनगढ़. राजकीय यज्ञनारायण जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम की कार्रवाई के दौरान जवान के परिजन व ग्रामीण। फोटो पत्रिका

वाहन के इंतजार में 2 घंटे अस्पताल में रहा शव

जिला चिकित्सालय में शुक्रवार को सुबह करीब 11.30 बजे मृतक जवान के शव का पोस्टमार्टम हो गया। लेकिन यहां से उनके पैतृक गांव शव ले जाने के लिए आर्मी या अन्य सरकारी वाहन की आवश्यकता हुई।

इस पर अजमेर मिलिट्री और नसीराबाद छावनी से संपर्क किया गया। लेकिन यहां से आर्मी का वाहन आने में करीब दो घंटे का समय लग गया। तब तक जवान का शव चीरघर में रखा रहा और परिजन इंतजार करते रहे।

ये भी पढ़ें

Rajasthan : तेज रफ्तार डंपर ने ज्वैलर को मारी टक्कर, 200 मीटर तक घसीटता ले गया, मैरिज एनिवर्सरी के दिन हुई दर्दनाक मौत

Published on:
29 Nov 2025 08:01 am
Also Read
View All

अगली खबर