Ajmer News Crime : सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवती को प्रेमजाल में फांसकर चार साल तक देहशोषण करने का मामला सामने आया है। जानें युवक ने क्या दिया था झांसा कि युवती अपनी सुध बुध खो बैठी थी।
Ajmer News Crime : सोशल मीडिया पर दोस्ती के बाद युवती को प्रेमजाल में फांसकर चार साल तक देहशोषण करने का मामला सामने आया है। पीड़िता ने मामले में पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा से फरियाद लगाई थी। एसपी के आदेश पर गंज थाना पुलिस ने बलात्कार का मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
थानाप्रभारी महावीर सिंह राठौड़ ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट दी कि उसकी पहचान गुजरात, अहमदाबाद के युवक से सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हुई। आरोपी ने उसको प्रेमजाल में फंसाते हुए शादी करने का प्रस्ताव दिया। कुछ समय तक सोशल मीडिया व मोबाइल फोन पर ही बातचीत का दौर चला।
इसके बाद वह उसके परिजन से मिलने के लिए अजमेर आ गया। आरोपी ने परिजन की गैरमौजूदगी में उसके साथ जबरन संबंध बनाए। उसे अहमदाबाद बुलाया। जहां उसको झांसे में लेकर मंदिर ले गया। आरोपी शादी का स्वांग रचाकर किराए के मकान में ले जाकर रहने लग गया। कुछ समय बाद शराब पीकर मारपीट करने लगा। फिर बिना बताए घर से गायब रहने लगा। इसके बाद आरोपी ने उसको अपने साथ रखने से इनकार कर दिया। पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पीड़िता ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसने आरोपी के संबंध में पड़ताल की तो पता चला कि वह पूर्व में विवाहित है। आरोपी ने उसे ट्रेन में बैठाकर अजमेर भेज दिया और उसको धमकाया। पीड़िता ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी 4 साल तक उसको झांसे में लेकर देहशोषण करता रहा।