अजमेर

दिलदार चोर… वारदात के बाद बच्चों में बांटे 500-500 के नोट, अजब-गजब हरकत का वीडियो वायरल

अजमेर जिले के नसीराबाद में दिनदहाड़े पांच मकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात, लाखों के माल पर चोरों ने किया हाथ साफ, सड़क पर आकर बच्चों में बांटी नकदी

less than 1 minute read

अजमेर। राजस्थान के अजमेर जिले के नसीराबाद में दिनदहाड़े पांच मकानों के ताले तोड़ चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया। वारदात के बाद चोर ने स्कूल से घर लौट रहे बच्चों को 500-500 के नोट बांट दिए। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। चोरों की दरियादिली का वीडियो सामने आने पर हर कोई हैरान है।

ये भी पढ़ें

एक-एक कर 25 से अधिक कुत्तों की गोली मारकर हत्या, राजस्थान में सिरफिरे युवक की करतूत

तीन दिन पहले वारदात

पुलिस के अनुसार नसीराबाद के निकट जाटिया गांव की राधा कृष्ण कॉलोनी में तीन दिन पहले दिनदहाड़े 5 मकानों के ताले तोड़े गए। पीड़ित डिम्पल पथरिया ने बताया कि चोर 50 हजार नकद, साढ़े 5 लाख रुपए की ज्वैलरी ले गए। पथरिया के अलावा चार अन्य मकानों में भी चोरी की वारदात की गई। वहां से भी लाखों का माल पार किया गया।

अजीब हरकत: बच्चों को बांटे पैसे

वारदात के तीन दिन बाद आज इसका वीडियो वायरल हुआ। जिसमें चोर स्कूल से लौटते बच्चों को 500-500 के नोट बांटते नजर आ रहे हैं। इस दौरान चोरों ने कई बच्चों को नोट बांटे। इस दौरान चोर बेखौफ दिख रहे हैं। पुलिस और आम नागरिकों को चोरों की हरकत ने आश्चर्य में डाल दिया है। यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई, जिसके आधार पर पुलिस अब जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें

बिहार से राजस्थान आया मजदूर… 20 दिन में बना अरब पति, कहा: इतना पैसा आया खाते में, नहीं कर सकता गिनती, देखें वीडियो

Published on:
06 Aug 2025 10:15 pm
Also Read
View All

अगली खबर