अजमेर

RPSC Exam: सख्त निगरानी में होगी सहायक अभियोजन अधिकारी मुख्य परीक्षा, प्रवेश-पत्र 29 को, परीक्षा 1 जून को

RPSC APO Mains 2024: 1 जून को होगी RPSC की बड़ी परीक्षा, नियम तोड़े तो सीधा जेल, परीक्षा में देरी और गलती पड़ी भारी, RPSC ने दी सख्त चेतावनी, पहचान-पत्र और समय पालन अनिवार्य।

2 min read
May 23, 2025

RPSC Exam Guidelines: जयपुर। राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) द्वारा आयोजित सहायक अभियोजन अधिकारी (मुख्य) परीक्षा-2024 का आयोजन 1 जून को अजमेर जिला मुख्यालय पर किया जाएगा। आयोग ने परीक्षा के संबंध में सख्त दिशा निर्देश जारी करते हुए साफ किया है कि किसी भी प्रकार की लापरवाही, विलंब या अनुचित साधनों का प्रयोग अभ्यर्थियों को भारी पड़ सकता है।

इस प्रकार रहेगा परीक्षा कार्यक्रम

परीक्षा दो चरणों में आयोजित होगी

प्रथम प्रश्न पत्र: प्रातः 10:00 से दोपहर 1:00 बजे तक

द्वितीय प्रश्न पत्र: दोपहर 3:30 से शाम 5:30 बजे तक

प्रवेश-पत्र 29 मई को होंगे जारी

प्रवेश-पत्र 29 मई से आयोग की वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in और एसएसओ पोर्टल पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध रहेंगे। उम्मीदवार आवेदन क्रमांक और जन्मतिथि के जरिए प्रवेश-पत्र प्राप्त कर सकेंगे।

परीक्षा केंद्र पर सख्त नियम

1-परीक्षा केंद्र पर 60 मिनट पूर्व तक ही प्रवेश की अनुमति होगी।

2-मूल आधार कार्ड (रंगीन प्रिंट) अनिवार्य है।

3-यदि आधार कार्ड पर फोटो अस्पष्ट हो तो वैकल्पिक पहचान-पत्र जैसे पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस आदि भी लाना अनिवार्य है।

4-प्रवेश-पत्र पर नवीनतम रंगीन फोटो चिपकाना जरूरी है।

अनुचित साधनों पर कड़ी कार्रवाई

आरपीएससी ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई अभ्यर्थी नकल या धोखाधड़ी में लिप्त पाया जाता है, तो राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम के अध्युपाय) अधिनियम, 2022 के तहत उस पर आजीवन कारावास, 10 करोड़ रुपए तक जुर्माना और संपत्ति जब्ती जैसी कड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

चेतावनी: बहकावे में न आएं

आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे किसी भी मीडिएटर, दलाल या अपराधी के झांसे में न आएं। यदि कोई व्यक्ति परीक्षा पास कराने का प्रलोभन देता है तो उसकी सूचना तुरंत कंट्रोल रूम नंबर 0145-2635200, 2635212 या 2635255 पर दें।

Published on:
23 May 2025 11:13 pm
Also Read
View All

अगली खबर