Ajmer News: राज्य सरकार ने 2024-25 के बजट में अजमेर में आयुर्वेद और योग यूनिवर्सिटी की घोषणा की है।
अजमेर। आयुर्वेद और योग यूनिवर्सिटी को 40-60 बीघा जमीन दिए जाने के प्रस्ताव को राजभवन और सरकार से मंजूरी मिल गई है। यह जमीन महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी के हिस्से से नई यूनिवर्सिटी को सौंपी जाएगी।
राज्य सरकार ने 2024-25 के बजट में अजमेर में आयुर्वेद और योग यूनिवर्सिटी की घोषणा की है। इसके लिए महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी के सचिन तेंदुलकर खेल स्टेडियम और इससे सटी जमीन का अगस्त-सितबर में सर्वेक्षण किया गया। इसी माह 4 अक्टूबर को आयोजित प्रबंध मंडल की बैठक में नई यूनिवर्सिटी के लिए जमीन आवंटन का प्रस्ताव बनाकर राज्यपाल और सरकार को भेजा गया।
महर्षि दयानंद सरस्वती यूनिवर्सिटी की 40-60 बीघा जमीन नई आयुर्वेद और योग यूनिवर्सिटी के नाम आवंटित हो गई है। राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे और मुयमंत्री कार्यालय से स्वीकृति जारी की गई है।
मदस यूनिवर्सिटी की प्रबंध मंडल की बैठक में इस मामले खासा हंगामा हुआ था। कुलपति, विधायक और राजभवन के प्रतिनिधि में एक्ट को लेकर जमकर बहस हुई थी । यूनिवर्सिटी के शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों ने भी विरोध जताया था। केकड़ी विधायक शत्रुघ्न गौतम और बॉम के अन्य सदस्यों में बहस भी हुई थी।
अधिकृत सूत्रों ने बताया कि सरकार और राजभवन के नई यूनिवर्सिटी को जमीन आवंटित करने पर हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल लगाई जाएगी। पीएमओ-राष्ट्रपति को पत्र भेजे जाएंगे।