Bijainagar Blackmail Case : बिजयनगर में स्कूली छात्राओं से देहशोषण व ब्लैकमेल कांड में शनिवार को आरोपियों के सरगना रहे पूर्व निर्दलीय पार्षद को हिरासत में लिया है। पूछताछ शुरू हो गई।
Bijainagar Blackmail Case : बिजयनगर में स्कूली छात्राओं से देहशोषण व ब्लैकमेल कांड में शनिवार को आरोपियों के सरगना रहे पूर्व निर्दलीय पार्षद को हिरासत में लिया है। पुलिस निर्दलीय पार्षद व रिमांड पर चल रहे आरोपियों से गहनता से पड़ताल में जुटी है। पुलिस ने एक आरोपी की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल बाइक बरामद की है।
राजस्थान पत्रिका के शनिवार के अंक में ‘देहशोषण-धर्मांतरण के लिए स्कूली छात्राओं की कलाई तक काटी’ शीर्षक से प्रकाशित खबर के बाद प्रकरण में अहम भूमिका निभा रहे आरोपियों के सरगना व पूर्व निर्दलीय पार्षद हाकिम कुरैशी समेत अन्य को भी हिरासत में लिया है। सीओ मसूदा इसकी पड़ताल में जुटे हैं।
प्रकरण में पूर्व पार्षद हाकिम कुरैशी समेत अन्य को डिटेन किया है। आरोपियों व पीड़िताओं के मोबाइल फोन के डेटा रिकवरी के लिए तकनीकी मदद ली गई है।
सज्जन सिंह, पुलिस उप अधीक्षक, मसूदा